scriptजयपुर फूट यूएसए की पहली मोबाइन वैन होगी जनता को समर्पित | Jaipur Foot will be USA's first mobile van dedicated to the public | Patrika News
जोधपुर

जयपुर फूट यूएसए की पहली मोबाइन वैन होगी जनता को समर्पित

– विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन न्यूयॉर्क से करेंगे वर्चुअल लोकार्पण
 

जोधपुरJul 11, 2021 / 12:06 am

Avinash Kewaliya

जयपुर फूट यूएसए की पहली मोबाइन वैन होगी जनता को समर्पित

क़ोविड की चुनौतियां विषयक वर्चुअल सेमिनार का आयोजन,क़ोविड की चुनौतियां विषयक वर्चुअल सेमिनार का आयोजन,जयपुर फूट यूएसए की पहली मोबाइन वैन होगी जनता को समर्पित

जोधपुर।
कोरोना काल में जहां हर कोई सफर नहीं कर सकता और हर सुविधा अपने आस-पास ही चाहता है। इसी को देखते हुए दिव्यांगों की सेवा के लिए विशेष वैन बनाई गई है। यह वैन प्रभा एवं कनकराज गोलिया न्यूयॉर्क यूएसए की ओर से उनके माता-पिता कंकूदेवी एवं धनराज गोलिया जोधपुर की याद में भेंट की गई हैं।
जयपुर फूट यूएसए की पहली मोबाइन वैन होगी जनता को समर्पित

जयपुर फूट यूएसए के चेयरमैन प्रेम भंडारी ने बताया कि इस वैन को जयपुर फूट यूएसए के जरिये जरूरतों के लिए भेट की जाएगी। विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन न्यूयॉर्क के होटल ताज में लोकार्पण कर रहे हैं। इस वैन का आइडिया कनकराज गोलिया के नाती निखिल मेहता का है। 17 साल के इस बच्चे ने ही पहले ऑक्सीजन ऑन व्हील का कॉन्सेप्ट दिया था। इस बार निखिल ने इस दिव्यांगों की सहायता वाली वैन का आइडिया दिया तो भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के संस्थापक डी आर मेहता की सहमति से इसे धरातल पर लाया जा रहा है। भंडारी ने बताया कि यह वैन एक दिन में 8-10 पैर लगा सकती है। न्यूयॉर्क में होने वाले लोकार्पण कार्यक्रम में न्यूयॉक पुलिस के अधिकारी जॉर्ज स्टेनली, ग्रेशियर्स गिवर फाउंडेशन व जयपुर फूट यूएसए के निशांत गर्ग, अशोक पांडे, अश्विन उपाध्याय, डॉ निलेश एवं डॉ कृति मेहता मौजूद रहेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो