शराब के नशे में जेसीबी चालक ने पेट्रोल पंप पर की तोड़-फोड़, पुलिस की जीप पलट कर मचाया उत्पात
जोधपुरPublished: Nov 14, 2019 12:52:05 pm
जिले के भोजासर थानान्तर्गत आऊ गांव में नागौर रोड स्थित दो पेट्रोल पंप पर मंगलवार मध्यरात्रि तोड़-फोड़ की धमकी व कर्मचारियों की चारपाइयां तोडकऱ उत्पात मचाने के बाद जेसीबी चालक ने जेसीबी दौड़ाई और बकेट में उठाकर पुलिस जीप पलट दी।


शराब के नशे में जेसीबी चालक ने पेट्रोल पंप पर की तोड़-फोड़, पुलिस की जीप पलट कर मचाया उत्पात
जोधपुर/आऊ . जिले के भोजासर थानान्तर्गत आऊ गांव में नागौर रोड स्थित दो पेट्रोल पंप पर मंगलवार मध्यरात्रि तोड़-फोड़ की धमकी व कर्मचारियों की चारपाइयां तोडकऱ उत्पात मचाने के बाद जेसीबी चालक ने जेसीबी दौड़ाई और बकेट में उठाकर पुलिस जीप पलट दी। हेड कांस्टेबल सहित तीन सिपाहियों ने बाहर निकलकर जान बचाई। पुलिस ने पीछा कर चालक को गिरफ्तार कर जेसीबी जब्त की।