scriptJCB driver vandalised petrol pump and police jeep in jodhpur | शराब के नशे में जेसीबी चालक ने पेट्रोल पंप पर की तोड़-फोड़, पुलिस की जीप पलट कर मचाया उत्पात | Patrika News

शराब के नशे में जेसीबी चालक ने पेट्रोल पंप पर की तोड़-फोड़, पुलिस की जीप पलट कर मचाया उत्पात

locationजोधपुरPublished: Nov 14, 2019 12:52:05 pm

Submitted by:

Harshwardhan bhati

जिले के भोजासर थानान्तर्गत आऊ गांव में नागौर रोड स्थित दो पेट्रोल पंप पर मंगलवार मध्यरात्रि तोड़-फोड़ की धमकी व कर्मचारियों की चारपाइयां तोडकऱ उत्पात मचाने के बाद जेसीबी चालक ने जेसीबी दौड़ाई और बकेट में उठाकर पुलिस जीप पलट दी।

JCB driver vandalised petrol pump and police jeep in jodhpur
शराब के नशे में जेसीबी चालक ने पेट्रोल पंप पर की तोड़-फोड़, पुलिस की जीप पलट कर मचाया उत्पात
जोधपुर/आऊ . जिले के भोजासर थानान्तर्गत आऊ गांव में नागौर रोड स्थित दो पेट्रोल पंप पर मंगलवार मध्यरात्रि तोड़-फोड़ की धमकी व कर्मचारियों की चारपाइयां तोडकऱ उत्पात मचाने के बाद जेसीबी चालक ने जेसीबी दौड़ाई और बकेट में उठाकर पुलिस जीप पलट दी। हेड कांस्टेबल सहित तीन सिपाहियों ने बाहर निकलकर जान बचाई। पुलिस ने पीछा कर चालक को गिरफ्तार कर जेसीबी जब्त की।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.