scriptरीट देने वाले विद्यार्थियों को राहत, जेएनवीयू की 25 से 27 तक परीक्षाएं स्थगित | JNVU examinations postponed from 25 to 27 | Patrika News
जोधपुर

रीट देने वाले विद्यार्थियों को राहत, जेएनवीयू की 25 से 27 तक परीक्षाएं स्थगित

– रीट परीक्षा के कारण राज्य सरकार ने जारी किए आदेश- अब संशोधित प्रवेश पत्र जारी होंगे

जोधपुरSep 23, 2021 / 10:45 am

जय कुमार भाटी

जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय की 25 से 27 सितंबर के मध्य होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है। अब इन परीक्षाओं की नई समय सारणी जारी की जाएगी। राज्य सरकार ने 26 सितंबर को प्रदेश में रीट परीक्षा को देखते हुए इन तीन दिनों के दरम्यान सभी परीक्षाएं स्थगित करने के आदेश जारी किए थे, जिसके बाद विवि ने बुधवार शाम को यह निर्णय लिया। इससे रीट में शामिल होने वाले कई विद्यार्थियों को भी राहत मिलेगी। रीट परीक्षा में जोधपुर के अधिकांश विद्यार्थियों का परीक्षा केंद्र अलवर, हनुमानगढ़, जयपुर जैसे जिलों में आया है। जेएनवीयू में 25 सितंबर को एलएलबी की परीक्षाएं थी। इसके कई विद्यार्थी भी रीट में बैठ रहे थे। विद्यार्थियों ने परीक्षाएं स्थगित करने को लेकर कुलपति को ज्ञापन भी दिया था लेकिन विवि ने स्थगन से मना कर दिया। अब राज्य सरकार के आदेश से उनको राहत मिली है।
बीए राजनीति विज्ञान की दूसरी बार परीक्षा स्थगित
जेएनवीयू की 25 सितंबर को एलएलबी के अलावा बीए राजनीतिक विज्ञान की बड़ी परीक्षा थी, जिसमें 3 हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल होते हैं। इससे पहले 26 अगस्त को भी किसी अन्य प्रतियोगी परीक्षा के कारण भी यह परीक्षा स्थगित हो गई थी। एेसे में बीए का परीक्षा परिणाम घोषित करने में अब देरी होगी। सोमवार 27 सितंबर को एमकॉम और एमबीए की परीक्षाएं भी स्थगित की गई है।
‘परीक्षाओं की नई समय सारणी के साथ संशोधित प्रवेश पत्र भी जारी किए जाएंगे। परीक्षार्थियों को संशोधित प्रवेश पत्र डाउनलोड करने हैं। अगर उसमें कोई त्रुटि है तो वें परीक्षा विभाग से सुधरवा सकते हैं।’
प्रो केआर गेनवा, परीक्षा नियंत्रक, जेएनवीयू

Home / Jodhpur / रीट देने वाले विद्यार्थियों को राहत, जेएनवीयू की 25 से 27 तक परीक्षाएं स्थगित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो