scriptजेएनवीयू के स्मार्ट विलेज में स्कूली विद्यार्थियों का ढोल-थाळी से स्वागत | JNVU's smart village welcomes school students to drumming | Patrika News
जोधपुर

जेएनवीयू के स्मार्ट विलेज में स्कूली विद्यार्थियों का ढोल-थाळी से स्वागत

JNVU News
– सालावास गांव को लिया है गोद

जोधपुरJan 18, 2021 / 05:32 pm

Gajendrasingh Dahiya

जेएनवीयू के स्मार्ट विलेज में स्कूली विद्यार्थियों का ढोल-थाळी से स्वागत

जेएनवीयू के स्मार्ट विलेज में स्कूली विद्यार्थियों का ढोल-थाळी से स्वागत

जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय द्वारा लूणी पंचायत समिति के सालावास गांव को स्मार्ट विलेज घोषित किया गया है। सोमवार को स्कूलें खुलने के बाद जेएनवीयू की टीम गांव के श्री अचलदास बागरेचा उच्च माध्यमिक विद्यालय सालावास पहुंची, जहां विद्यार्थियों के प्रवेश पर ढोल थाली से स्वागत किया गया।
स्मार्ट विलेज नोडल अधिकारी डॉ दिनेश गहलोत ने बताया कि कोरोना के कारण विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों के मन में डर व आशंका को दूर करने के लिए ढोल थाली से स्वागत किया गया। ढोल थाली की आवाज से ग्रामीणों में भी उत्साह देखा गया। लंबे समय बाद घर से विद्यालय आए सभी विद्यार्थी स्कूल में इस प्रकार के स्वागत से हतप्रभ रह गए और उन्होंने विवि की इस योजना के बारे में जानकारी ली।
स्मार्ट विलेज योजना के तहत इस प्रकार के कार्यक्रम वर्ष पर आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर विद्यालयों के शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावक संघ के अध्यक्ष बाबूलाल भोभरिया, उपाध्यक्ष अशोक गहलोत, महिपाल गहलोत के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो