scriptयात्रीगण कृपया ध्यान देंः 17 दिनों तक नहीं चलेगी जोधपुर- भोपाल एक्सप्रेस, रेलवे ने जारी किया अलर्ट | Jodhpur Bhopal Express will not run between Jodhpur and Jaipur stations from 6 to 22 February | Patrika News
जोधपुर

यात्रीगण कृपया ध्यान देंः 17 दिनों तक नहीं चलेगी जोधपुर- भोपाल एक्सप्रेस, रेलवे ने जारी किया अलर्ट

राइकाबाग से फुलेरा रेलवे स्टेशनों के बीच रेल लाइन दोहरीकरण परियोजना के तहत डेगाना-फुलेरा रेलखंड के कुचामन सिटी से नावां सिटी स्टेशनों के बीच प्री नॉन व नॉन इंटरलॉकिंग कार्य करवाया जा रहा है।

जोधपुरFeb 01, 2024 / 11:03 am

Rakesh Mishra

jodhpur_bhopal_express_cancel.jpg
राइकाबाग से फुलेरा रेलवे स्टेशनों के बीच रेल लाइन दोहरीकरण परियोजना के तहत डेगाना-फुलेरा रेलखंड के कुचामन सिटी से नावां सिटी स्टेशनों के बीच प्री नॉन व नॉन इंटरलॉकिंग कार्य करवाया जा रहा है। सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर- भोपाल एक्सप्रेस जोधपुर से जयपुर स्टेशनों के बीच 6 से 22 फरवरी और गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस जयपुर से जोधपुर स्टेशनों के बीच 4 से 20 फरवरी तक आंशिक रद्द रहेगी।
एलएचबी रैक से संचालित होगी साबरमती एक्सप्रेस
रेलवे की ओर से जोधपुर-साबरमती व साबरमती-जैलसमेर ट्रेनें एलएचबी रैक से संचालित होगी। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार ङ्क्षसह के अनुसार गाड़ी संख्या 20485/86 जोधपुर-सारबमती एक्सप्रेस ट्रेन जोधपुर से 10 फरवरी से व साबरमती से 12 फरवरी से एलएचबी कोच से संचालित होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 20492/91 साबरमती-जैसलमेर एक्सप्रेस ट्रेन साबरमती 10 फरवरी से व जैसलमेर से 11 फरवरी से एलएचबी कोच से संचालित होगी।
यह भी पढ़ें

मौत का हाइवे : चित्रा सिंह से पहले 80 लोगों की जान ले चुका है दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे

परिवर्तन के बाद इन ट्रेनों एलएचबी रैक के 1 सैकण्ड एसी, 6 थर्ड एसी, 7 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी व 2 पॉवरकार श्रेणी सहित कुल 20 डिब्बें होंगे। वहीं रेलवे ने बान्द्रा टर्मिनस-हिसार-बान्द्रा टर्मिनस ट्रेन में 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थायी बढोतरी की है। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार गाड़ी संख्या 22915/16 बान्द्रा टर्मिनस-हिसार-बान्द्रा टर्मिनस ट्रेन में बान्द्रा टर्मिनस से 5, 12, 19 व 26 फरवरी को तथा हिसार से 6, 13, 20 व 27 फरवरी को कोच बढ़ाया गया है।

Hindi News/ Jodhpur / यात्रीगण कृपया ध्यान देंः 17 दिनों तक नहीं चलेगी जोधपुर- भोपाल एक्सप्रेस, रेलवे ने जारी किया अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो