scriptजोधपुर: 3000 का आंकड़ा पार | Jodhpur: crossed the 3000 mark | Patrika News
जोधपुर

जोधपुर: 3000 का आंकड़ा पार

 
-रविवार को 1 की मौत, 57 नए रोगी

जोधपुरJul 05, 2020 / 11:41 pm

Abhishek Bissa

कोरोना का बढ़ता ग्राफ

30 अप्रेल-500

17 मई-1000

31 मई-1500

11 जून-2000

23 जून -2500

5 जुलाई-3000

जोधपुर. कोरोना का पहला मामले आए 105 दिन बीते चुके हैं, यानी के पहला संक्रमित जोधपुर में 22 मार्च को सामने आया था। इसके बाद शनिवार को जोधपुर कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3005 पर पहुंच गया। संक्रमितों की संख्या के अनुसार जोधपुर में औसतन 28-29 मरीज हर रोज सामने आए हैं।
वहीं एम्स में भर्ती नई सड़क निवासी अब्दुल हाकिम (65 ) की भी रविवार को कोरोना से मौत हो गई। रोगी हाइपरटेंशन व डायबिटीज से भी ग्रसित थे। डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज ने 12, एम्स ने 27 और डीएमआरसी ने 18 नए संक्रमित बताए हैं। कुल 3349 सैंपल जांच में 1.70 फीसदी संक्रमित मिले हैं। महिलाएं 17 और 40 पुरुष सम्मिलित हैं। प्रशासन की सूची में नवचौकिया पते वाला रोगी चौपासनी हाउसिंग बोर्ड का बताया जा रहा है।
यहां से आए संक्रमित

उम्मेद हेरिटेज- 4

महामंदिर-2

नंदवान ग्रीनस-1

कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड-2

ऊंटों की घाटी सूरसागर-1

कलाल कॉलोनी-2

जय भवानी नगर सांगरिया फांटा-1

चौहाबो 18, 21 ई सेक्टर-3
जालोरियों का बास गोगाजी मंदिर के पास-4

रावतों का बास-1

आडा बाजार-1

पावटा बी रोड, पावटा-3

सूरसागर नगर-2

चौपासनी जैसलमेर बाइपास-1

गूंदी का मोहल्ला-1

पूंगलपाडा-1

बासनी द्वितीय फेज, बासनी-4
सोजती गेट-1

गणेशपुरा-1

पुनीत नगर-1

भानू नगर-1

भाटी डेयरी झालामंड-1

चीरघर-1

भगत की कोठी गांधी कॉलोनी-1

रातानाडा-2

अजीत कॉलोनी-1

डीडीपी नगर एमएचबी-1

नागौरी गेट-2
खेमे का कुआ-1

बीजेएस कॉलोनी-2

नई सड़क -1

प्रतापनगर-1

बलदेव नगर-1

वसंत विहार-1

नागौरी बेरा मंडोर-1

सिमरत वाला बेरा-1

( इन सभी क्षेत्रों सहित मिलाकर कुल 57 संक्रमित हैं।)
——-

दूध, किराणा, इलेक्ट्रिक, होटलकर्मी आए संक्रमित

इस कोरोना की रिपोर्ट में दूध बेचने वाला, इलेक्ट्रिक कार्य वाले, किराणा बेचने वाला, होटलकर्मी संक्रमित निकला है। इन सभी की कांटेक्ट हिस्ट्री जुटाई जा रही है।
————–

नागौर निवासी की जोधपुर में मौत

एमजीएच में भर्ती नागौर गुड़ा निवासी मदन (45) की मौत हो गई। ये रविवार को ही अस्पताल में भर्ती हुए थे।

——-

31 रोगी हुए डिस्चार्ज
डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज ने 12 , एम्स ने 8 और होम आइसोलेशन से 11 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। ये सभी कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड, चौहाबो, नई सड़क, सूरसागर, जालोरी गेट, खांडा फलसा, कमला नेहरू नगर, हीरादेसर, काली बेरी, आडा बाजार, बकरा मंडी, ब्रह्मपुरी चूने की चौकी, दसवीं रोड सरदारपुरा, कलाल कॉलोनी, शंभू भवन, पिपली गली बागर चौक, जालोरियों का बास, शोभावतों की ढाणी, सेवगों की गली सिंहपोल, धर्मनारायण जी का हत्था पावटा, शास्त्री नगर, मालियों की गली बी रोड सरदारपुरा क्षेत्रों के रहवासी है।
———

कोरोना मीटर

अस्पताल – एमडीएम, एम्स जोधपुर, एमजीएच, बोरानाडा कोविड सेंटर

कुल पॉजिटिव भर्ती-437

पॉजिटिव से नेगेटिव-2511

डिस्चार्ज-2510

कुल मौतें-58

(3 औरजोधपुर: 3000 का आंकड़ा पार
-रविवार को 1 की मौत, 57 नए रोगी

-कोरोना से एक और वरिष्ठ नागरिक की मौत

-अब तक 3005 रोगी जोधपुर में संक्रमित और 58 की मौत, 2510 रोगी हुए डिस्चार्ज भी
कोरोना का बढ़ता ग्राफ

30 अप्रेल-500

17 मई-1000

31 मई-1500

11 जून-2000

23 जून -2500

5 जुलाई-3000

जोधपुर. कोरोना का पहला मामले आए 105 दिन बीते चुके हैं, यानी के पहला संक्रमित जोधपुर में 22 मार्च को सामने आया था। इसके बाद शनिवार को जोधपुर कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3005 पर पहुंच गया। संक्रमितों की संख्या के अनुसार जोधपुर में औसतन 28-29 मरीज हर रोज सामने आए हैं।
वहीं एम्स में भर्ती नई सड़क निवासी अब्दुल हाकिम (65 ) की भी रविवार को कोरोना से मौत हो गई। रोगी हाइपरटेंशन व डायबिटीज से भी ग्रसित थे। डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज ने 12, एम्स ने 27 और डीएमआरसी ने 18 नए संक्रमित बताए हैं। कुल 3349 सैंपल जांच में 1.70 फीसदी संक्रमित मिले हैं। महिलाएं 17 और 40 पुरुष सम्मिलित हैं। प्रशासन की सूची में नवचौकिया पते वाला रोगी चौपासनी हाउसिंग बोर्ड का बताया जा रहा है।
यहां से आए संक्रमित

उम्मेद हेरिटेज- 4

महामंदिर-2

नंदवान ग्रीनस-1

कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड-2

ऊंटों की घाटी सूरसागर-1

कलाल कॉलोनी-2

जय भवानी नगर सांगरिया फांटा-1

चौहाबो 18, 21 ई सेक्टर-3
जालोरियों का बास गोगाजी मंदिर के पास-4

रावतों का बास-1

आडा बाजार-1

पावटा बी रोड, पावटा-3

सूरसागर नगर-2

चौपासनी जैसलमेर बाइपास-1

गूंदी का मोहल्ला-1

पूंगलपाडा-1

बासनी द्वितीय फेज, बासनी-4
सोजती गेट-1

गणेशपुरा-1

पुनीत नगर-1

भानू नगर-1

भाटी डेयरी झालामंड-1

चीरघर-1

भगत की कोठी गांधी कॉलोनी-1

रातानाडा-2

अजीत कॉलोनी-1

डीडीपी नगर एमएचबी-1

नागौरी गेट-2
खेमे का कुआ-1

बीजेएस कॉलोनी-2

नई सड़क -1

प्रतापनगर-1

बलदेव नगर-1

वसंत विहार-1

नागौरी बेरा मंडोर-1

सिमरत वाला बेरा-1

( इन सभी क्षेत्रों सहित मिलाकर कुल 57 संक्रमित हैं।)
——-

दूध, किराणा, इलेक्ट्रिक, होटलकर्मी आए संक्रमित

इस कोरोना की रिपोर्ट में दूध बेचने वाला, इलेक्ट्रिक कार्य वाले, किराणा बेचने वाला, होटलकर्मी संक्रमित निकला है। इन सभी की कांटेक्ट हिस्ट्री जुटाई जा रही है।
————–

नागौर निवासी की जोधपुर में मौत

एमजीएच में भर्ती नागौर गुड़ा निवासी मदन (45) की मौत हो गई। ये रविवार को ही अस्पताल में भर्ती हुए थे।

——-

31 रोगी हुए डिस्चार्ज
डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज ने 12 , एम्स ने 8 और होम आइसोलेशन से 11 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। ये सभी कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड, चौहाबो, नई सड़क, सूरसागर, जालोरी गेट, खांडा फलसा, कमला नेहरू नगर, हीरादेसर, काली बेरी, आडा बाजार, बकरा मंडी, ब्रह्मपुरी चूने की चौकी, दसवीं रोड सरदारपुरा, कलाल कॉलोनी, शंभू भवन, पिपली गली बागर चौक, जालोरियों का बास, शोभावतों की ढाणी, सेवगों की गली सिंहपोल, धर्मनारायण जी का हत्था पावटा, शास्त्री नगर, मालियों की गली बी रोड सरदारपुरा क्षेत्रों के रहवासी है।
———

कोरोना मीटर

अस्पताल – एमडीएम, एम्स जोधपुर, एमजीएच, बोरानाडा कोविड सेंटर

कुल पॉजिटिव भर्ती-437

पॉजिटिव से नेगेटिव-2511

डिस्चार्ज-2510

कुल मौतें-58

(3 और मौतें भी हैं, लेकिन प्रशासन ने उन्हें अधिकृत रूप से कोरोना से मौत होना नहीं माना है। )मौतें भी हैं, लेकिन प्रशासन ने उन्हें अधिकृत रूप से कोरोना से मौत होना नहीं माना है। )

Home / Jodhpur / जोधपुर: 3000 का आंकड़ा पार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो