scriptJodhpur Curfew Update – कर्फ्यू में बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थी व आवश्यक सेवा वाले लोगों को ऐसे दी जारी रही छूट | Jodhpur Curfew Update - In the curfew, board exams and essential servi | Patrika News
जोधपुर

Jodhpur Curfew Update – कर्फ्यू में बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थी व आवश्यक सेवा वाले लोगों को ऐसे दी जारी रही छूट

Jodhpur Curfew Update – कर्फ्यू वाले दस थाना क्षेत्रों में सन्नाटा – एक हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात – पुलिस अधिकारी ले रहे हैं जायजा

जोधपुरMay 04, 2022 / 01:23 pm

जय कुमार भाटी

Jodhpur Curfew Update - कर्फ्यू में बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थी व आवश्यक सेवा वाले लोगों को ऐसे दी जारी रही छूट

Jodhpur Curfew Update – कर्फ्यू में बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थी व आवश्यक सेवा वाले लोगों को ऐसे दी जारी रही छूट

Jodhpur Curfew Update – जालोरी गेट सर्किल पर दो गुटों में विवाद के चलते उपद्रव के तीसरे दिन बुधवार सुबह शांति बनी रही। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन तनावपूर्ण बनी हुई है। जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है। निषेधाज्ञा की धारा 144 लागू कर दस थानों क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाने के बाद से हालात काबू में आते नजर आ रहे हैं। शहर में अभी तक शांति का माहौल है। संवेदनशील व अति संवेदनशील क्षेत्रों में एक हजार से अ धिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
आवाजाही रोकने को बैरिकेडिंग, पुलिस तैनात
पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर के पुलिस स्टेशन उदयमंदिर, सदर बाजार, सदर कोतवाली, खाण्डा फलसा व नागौरी गेट और पुलिस स्टेशन सरदारपुरा, प्रतापनगर, प्रतापनगर सदर, देवनगर व सूरसागर में धारा 144 लागू कर कर्फ्यू लगा हुआ है। इन क्षेत्रों में आवाजाही रोकने के लिए जगह-जगह बैरिकेडिंग कर पुलिस तैनात की गई है। पुलिस अ धिकारी लगातार गश्त कर रहे हैं।
कहीं से कोई अप्रिय वारदात नहीं
पुलिस कमिश्नर नवज्योति गोगोई का कहना है कि पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। फिक्स पिकैट्स तैनात है। अ धिकारी लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं। सुबह से कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है। कर्फ्यू की सख्ती से पालना कराई जा रही है।
उपद्रव करने वालों को पहचान के प्रयास
उपद्रव के संबंध में पुलिस जालोरी गेट सर्किल पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के साथ ही सोशल मीडिया में सामने आए वीडियो से बदमाशों की पहचान कर रही है। इस आधार पर इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
11 एफआइआर दर्ज, उपद्रव में 18 व शांति भंग में 133 गिरफ्तार
उपद्रव के संबंध में पुलिस स्टेशन सरदारपुरा में आठ एफआइआर दर्ज की गई है। इसमें तीन पुलिस की तरफ से और पांच आमजन की ओर से दर्ज कराई गई है। वहीं, पुलिस स्टेशन सदर बाजार में दो व खाण्डा फलसा थाने में एक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने 133 जनों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। जबकि 18 लोगों की उपद्रव के आरोप में गिरफ्तारी हुई है।

Home / Jodhpur / Jodhpur Curfew Update – कर्फ्यू में बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थी व आवश्यक सेवा वाले लोगों को ऐसे दी जारी रही छूट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो