scriptफिर बढऩे वाला है आपकी जेब पर भार,15 पैसे से 3 रुपए प्रति यूनिट बिजली दर बढ़ाना चाहता है डिस्कॉम | jodhpur DISCOM is planning to increase electricity rates | Patrika News
जोधपुर

फिर बढऩे वाला है आपकी जेब पर भार,15 पैसे से 3 रुपए प्रति यूनिट बिजली दर बढ़ाना चाहता है डिस्कॉम

राज्य सरकार ने शपथ लेते ही जनता से वादा किया कि पूरे पांच साल बिजली की दरें नहीं बढ़ाई जाएंगी। लेकिन जोधपुर डिस्कॉम ने राजस्व की आवश्यकता के अनुसार दरें बढ़ाने के लिए राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग के समक्ष याचिका पेश की है। यदि आयोग यह प्रस्ताव मंजूर करता है हमारी जेब पर अतिरिक्त भार पडऩा तय है।

जोधपुरSep 03, 2019 / 01:08 pm

Harshwardhan bhati

jodhpur DISCOM is planning to increase electricity rates

फिर बढऩे वाला है आपकी जेब पर भार,15 पैसे से 3 रुपए प्रति यूनिट बिजली दर बढ़ाना चाहता है डिस्कॉम

अविनाश केवलिया/जोधपुर. राज्य सरकार ने शपथ लेते ही जनता से वादा किया कि पूरे पांच साल बिजली की दरें नहीं बढ़ाई जाएंगी। लेकिन जोधपुर डिस्कॉम ने राजस्व की आवश्यकता के अनुसार दरें बढ़ाने के लिए राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग के समक्ष याचिका पेश की है। यदि आयोग यह प्रस्ताव मंजूर करता है हमारी जेब पर अतिरिक्त भार पडऩा तय है।
जोधपुर डिस्कॉम की ओर से राजस्व प्राप्तियां और घाटे का आकलन करने के बाद तैयार प्रस्ताव में कई श्रेणियों में 15 पैसे से 3 रुपए प्रति यूनिट तक दर बढ़ाना प्रस्तावित है। हालांकि अभी इन प्रस्तावों को कई स्तर से गुजरना है। राज्य में बिजली की दरें करीब दो साल पहले बढ़ी थी।
घरेलू बिजली पर यह दरें हैं प्रस्तावित

यूनिट उपयोग —————— वर्तमान दरें —— प्रस्तावित दरें —- अन्य स्थाई प्रभार में बढ़ोतरी

150 यूनिट तक —————- 6.10 रुपए —– 5.75 रुपए —– 30 रुपए प्रति कनेक्शन प्रति माह
150 से 300 यूनिट तक ——– 6.40 रुपए —— 7.35 रुपए —– 55 रुपए प्रति कनेक्शन प्रति माह
300 से 500 यूनिट तक ——– 6.70 रुपए —— 7.65 रुपए —- 80 रुपए प्रति कनेक्शन प्रति माह
500 यूनिट से अधिक ——— 7.15 रुपए ——– 7.95 रुपए — 145 रुपए प्रति कनेक्शन प्रति माह
(दरें प्रति यूनिट के लिहाज से)


इन श्रेणी में भी दरें बढ़ाने का प्रस्ताव

– इसके साथ ही अघरेलू श्रेणी में 500 यूनिट से अधिक उपभोग पर 1 से 2 रुपए प्रति यूनिट बढ़ाने प्रस्तावित है।
– कृषि मीटरिंग श्रेणी में करीब एक रुपए प्रति यूनिट, फ्लैट रेट दर में 110-120 रुपए प्रति एचपी प्रति माह बढ़ाने प्रस्तावित है।
– उद्योग श्रेणी में भी नई दरें प्रस्तावित की गई है।

ऐसे बढ़ सकता है आपका बिल
– 150 यूनिट से कम बिजली उपभोग पर दरें सस्ती की गई है। मतलब डिस्कॉम प्रबंधन कम बिजली उपभोग पर प्रोत्साहित कर रहा है। इस श्रेणी में प्रति यूनिट 0.35 रुपए कम किए गए हैं। दो माह के बिल में करीब 70 रुपए का फायदा होगा।
– 150 से 300 यूनिट के बीच उपभोग करने पर न्यूनतम 198 रुपए प्रति माह से 340 रुपए प्रति माह तक बिल पर भार बढ़ सकता है।
– 300 से 500 यूनिट तक उपभोग करने वाले पर न्यूनतम 365 रुपए प्रति माह से 555 रुपए प्रति माह का भार अतिरिक्त पड़ेगा।
– 500 यूनिट से अधिक उपभोग करने पर न्यूनतम 545 रुपए वसूल किए जाएंगे। इसके बाद उपभोग के साथ प्रति यूनिट 80 पैसे प्रति यूनिट भार अतिरिक्त पड़ेगा।
इनका कहना है…
अभी तो प्रस्ताव भेजा है और आपत्तियां ले रहे हैं। फिलहाल एक शिविर जोधपुर में ही स्थानीय स्तर पर लगाएंगे। इसके बाद आयोग में पेशी होगी। स्वीकृति मिली तो आगे कार्यवाही होगी।
– यूएस चौहान, अधीक्षण अभियंता (आरए एंड सी), जोधपुर डिस्कॉम

Home / Jodhpur / फिर बढऩे वाला है आपकी जेब पर भार,15 पैसे से 3 रुपए प्रति यूनिट बिजली दर बढ़ाना चाहता है डिस्कॉम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो