scriptजोधपुर: गणतंत्र दिवस पर जिला कलक्टर ने फहराया झंडा | Jodhpur: flag hoisted by district collector on Republic Day | Patrika News
जोधपुर

जोधपुर: गणतंत्र दिवस पर जिला कलक्टर ने फहराया झंडा

65 व्यक्ति हुए सम्मानित

जोधपुरJan 26, 2018 / 11:39 am

Abhishek Bissa

Jodhpur: flag hoisted by district collector on Republic Day

Jodhpur: flag hoisted by district collector on Republic Day

जोधपुर . उम्मेद राजकीय स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाया।
समारोह में ६५ व्यक्तियों को जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया गया।
समारोह में स्कूली बच्चों ने बखूबी प्रदर्शन किया। समारोह में प्रशासनिक अधिकारी सहित भाजपा के गणमान्य नेता मौजूद रहे।
समारोह में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिनी पैरा ओलम्पिक गेम्स में स्वर्ण पदक प्राप्त करने के लिए दिव्यांग संगीता विश्नोई, राष्ट्रीय स्तर पर हैण्डबॉल प्रतियोगिता के १४ वर्षीय वर्ग में रजत पदक प्राप्त करने पर श्रवण सिंह एवं मेघसिंह, १७वें राष्ट्रीय पैरा स्वीमिंग प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर अजीबुर रहमान, इसी प्रतियोगिता में पांच स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर सुफि या मोला, अंतरराष्ट्रीय हैण्डबॉल प्रतियोगिता में भारतीय टीम को उप विजेता बनाने में अहम योगदान के लिए अरूण भदरेचा, राष्ट्रीय स्तरीय स्पेशल खेलकूद प्रतियोगिता २०१८ की साइक्लिंग स्पर्धा में स्वर्ण के लिए जेठीसिंह दिव्यांग, एनएफ बी नेशनल एथलेटिक मीट १०० मीटर दौड़ स्पर्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर नेत्रहीन सुनील सुथार को सम्मानित किया ।
इसी प्रकार प्रोटोकॉल का कार्य के लिए कलक्ट्रेट के सेवानिवृत्त वरिष्ठ लिपिक राधाकिशन परिहार, उपखण्ड अधिकारी पीपाड़ रिछपालसिंह बुरड़क, राज्य कर के उपायुक्त एचआर लोहार, विकास अधिकारी पीपाड़सिटी चिदंबरा परमार, आयुर्वेद औषधालय के चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार मित्तल, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी अशोक विश्नोई, जिला परिषद के अधिशाषी अभियंता गोपाराम, रतकुडिय़ा राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य भंवरलाल खदाव, एमजीएच के नर्स अरविन्द कुमार, कलक्ट्रेट के कनिष्ठ विधि अधिकारी राजूसिंह, सहायक सांख्यिकी अधिकारी मधुसूदन दवे, महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज के प्रोग्रामर खेतसिंह गहलोत, ओसियंा तहसील के सहायक प्रशासनिक अधिकारी ओमप्रकाश दाधीच को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया ।
समारोह में राजकीय विशिष्ट पूर्व उच्च प्राथमिक विद्यालय शास्त्री नगर की वरिष्ठ अध्यापक ओमी व्यास, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक रीटा नरूका, चटालिया नाडा उच्च प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक सत्यप्रकाश सैन, धनारीकलां के शारीरिक शिक्षक उमेश जांगिड़, चौकड़ी खुर्द पीपाड़शहर के शारीरिक शिक्षक नरेन्द्र कुमार शर्मा, जिला कलक्ट्रेट कार्यालय के वरिष्ठ सहायक नरेन्द्र कुमार गोयल, जिला कलक्ट्रेट कार्यालय के वरिष्ठ सहायक मूलाराम प्रजापति, कलक्ट्रेट कार्यालय के वरिष्ठ सहायक गोविन्दलाल शर्मा, कलक्ट्रेट के कनिष्ठ सहायक अभिषेक भटनागर, पुलिस आयुक्त कार्यालय की कनिष्ठ सहायक स्वरूप कंवर, पुलिस आयुक्त कार्यालय के कनिष्ठ सहायक हकीम अली, पीपाड़ शहर तहसील के पटवारी सुखराम, नागरिक सुरक्षा के फ ायरमैन नरपतलाल, उपवन संरक्षक कार्यालय शेरगढ़ के गणेशाराम, स्वच्छ भारत प्रेरक सुजना मल्होत्रा, जेडीए के वाहन चालक अनिल कुमार, कलक्ट्रेट के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भंवरसिंह तथा कलक्ट्रेट के ही सहायक कर्मचारी ठाकराम को सम्मानित किया ।
इसी प्रकार नगर निगम के जमादार बच्चन पंडित, मदर वल्र्ड फ ाउण्डेशन के राजेन्द्र कुमार गुर्जर, शिक्षा के क्षेत्र में समाजसेवा करने के लिए विपिन ओझा, ग्राम पंचायत दईजर के जितेंन्द्र फु लवारिया, एक्युप्रेशर चिकित्सा पद्धति के डॉ. प्रसन्नसिंह सिंघी, स्काउट क्षेत्र में राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त करने के लिए दिव्यंाग सवाईसिंह, रोवर स्काउट रीडर रामनिवास, रक्तदान के लिए सुरेश मेघवाल, मिर्गी चिकित्सा शिविरों में नि:शुल्क दवा वितरण करने के लिए दौलतराम सोनी, नि:शुल्क नेत्र शल्य चिकित्सा शिविरों में सेवा के लिए राजेन्द्रकुमार शर्मा, केवल्य सेवा संस्थान की अध्यक्ष निशा राठौड़, चिकनीनाडी दयाकोर के अध्यापक राजाराम, रंगकर्मी सुरेश पंवार, बालिका शिक्षा के क्षेत्र में तमन्ना भाटी, पर्यावरण संरक्षण के लिए सुभाष गहलोत, एक्युप्रेशर चिकित्सक हुकमीचंद मेहता, राजस्थान उच्च न्यायालय के वॉलिंटियर महावीर कंाकरिया एवं योगेश कुमार माहेश्वरी, ओसियंा के भामाशाह नारायणलाल सुथार, गरीब कन्याओं के विवाह करवाने के लिए डॉ. नीलम मूंदड़ा, महालक्ष्मी सीनियर सैकेण्डरी स्कूल प्रताप नगर के प्रधानाचार्य प्रेमप्रकाश शर्मा, दंातीवाड़ा के सामाजिक कार्यकर्ता ओमप्रकाश, नि:शुल्क चिकित्सा एवं रक्तदान शिविरों के लिए सुरेश डोसी, नगर निगम के राजस्व निरीक्षक राजेन्द्र कुमार ओझा, यहीं के कनिष्ठ अभियंता नासीर खान तथा एमजीएच के नर्स ग्रेड प्रथम श्रीगोपाल व्यास को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया ।

Home / Jodhpur / जोधपुर: गणतंत्र दिवस पर जिला कलक्टर ने फहराया झंडा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो