scriptजोधपुर की होटलों में दिखेंगे कचरे से खाद बनाने के प्लांट | Jodhpur Hotels will be seen in the fertilizer making plant | Patrika News
जोधपुर

जोधपुर की होटलों में दिखेंगे कचरे से खाद बनाने के प्लांट

 
निगम टीम ने लिया जायजा, म्यूनिसिपल सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत होगा कंपोस्ट प्लांट स्थापित

जोधपुरMar 27, 2019 / 09:30 pm

Abhishek Bissa

Jodhpur Hotels will be seen in the fertilizer making plant

जोधपुर की होटलों में दिखेंगे कचरे से खाद बनाने के प्लांट

जोधपुरण् म्यूनिसिपल सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट रुल्स 2016 के तहत अब नगर निगम सीमा में स्थित प्रतिदिन सौ किलो कचरा जेनरेट करने वाले होटल व रेस्त्रां को कंपोस्ट प्लांट लगाना होगा। इसके लिए नगर निगम की टीम ने होटल ताज हरि महल को तकनीकी परामर्श दिया है। स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सचिन मौर्य ने बताया कि कचरे से खाद बनाने के लिए प्लांट ताज हरि होटल अपने यहां स्थापित करेगा। जो अप्रेल माह से क्रियात्मक हो जाएगा। जिसकी क्षमता 550 किलोग्राम रहेगी। इसकी कीमत साढ़े आठ लाख रुपए है। डॉ. मौर्य ने बताया कि इस रुपरेखा में धीरे-धीरे सभी होटल-रेस्त्रां को शामिल होना है। इसकी पालना न करने वालों पर निगम सीज, पैनल्टी व लाइसेंस निरस्त जैसी कार्रवाई भी करेगा। इस टीम में स्वास्थ्य अधिकारी अंकित पुरोहित व जेएईएन गिरीश पुरोहित समेत कई अधिकारी मौजूद थे। इसके अलावा टीम अन्य सभी होटल्स में निरीक्षण कर रही है। इसके लिए अन्य संस्थानों को प्रोत्साहित कर रही है। साथ ही कोल्ड ड्रिक्स में भी स्ट्रो भी ग्रीन मेटेरियल के सर्व करने को कहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो