scriptअतीत के आइने में जोधपुर: चौपासनी स्कूल | Jodhpur in the mirror of the past: Chaupasni School | Patrika News
जोधपुर

अतीत के आइने में जोधपुर: चौपासनी स्कूल

पार्ट-2

जोधपुरOct 28, 2020 / 11:01 pm

Nandkishor Sharma

अतीत के आइने में जोधपुर: चौपासनी स्कूल

चौपासनी स्कूल

नंदकिशोर सारस्वत

जोधपुर. चौपासनी विद्यालय भवन चौपासनी क्षेत्र में स्थित विद्यालय का निर्माण सन 1912 से 1914 के बीच महाराजा सर प्रतापसिंह ने करवाया था । भवन निर्माण पर तब कुल 4 लाख 34 हजार 907 रुपये राज्य के खर्च हुए । मुख्य इमारत के साथ अलग विद्यार्थियों के छात्रावास भी बनाए गए। स्वीमिंग पूल , हॉस्पिटल और मन्दिर का निर्माण भी करवाया गया । स्कूल के प्रांगण में देवी का मन्दिर महाराजा उम्मेदसिंह ने बनवाया । यह स्कूल श्री राजपूत स्कूल चौपासनी के नाम से बनी थी । इसका उदघाटन तत्कालीन वॉयसराय लार्ड और लेडी हार्डिग ने 8 फरवरी 1914 के दिन महाराजा सुमेरसिंह और महाराजा सर प्रतापसिंह की उपस्थिति में किया गया था । वर्तमान में यह चौपासनी स्कूल के नाम से जानी जाती है । विद्यालय ने अद्वितीय सैनिक, खिलाड़ी, राजनेता, विद्वान, वैज्ञानिक और समाजसेवी देश को दिए है। स्कूल की देखरेख चौपासनी शिक्षा समिति करती है जिसके मुख्य संरक्षक पूर्व सांसद गजसिंह हैं । खुबसूरत भवन का नक्शा प्रसिद्ध वास्तुकार ओ . ब्राईन ने बनाया तथा इंजीनियर सेल्टन की देखरेख में चौपासनी स्कूल का भवन बना । चौपासनी विद्यालय भवन एवं विद्यालय का 50 वां वार्षिकोत्सव 1975 ई . को चौपासनी शिक्षा समिति के नेतृत्व में मनाया गया । चौपासनी विद्यालय के गौरवमय सौ वर्ष पूर्ण करने पर 14-15 अक्टूबर 2014 को भव्य शताब्दी समारोह में केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हुए थे।

Home / Jodhpur / अतीत के आइने में जोधपुर: चौपासनी स्कूल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो