scriptबिना लाइसेंस चल रहे मैरिज पैलेस के विरुद्ध निगम ने दिखाई सख्ती, मेरिज गार्डन संचालक व अधिकारी हुए आमने-सामने | jodhpur nagar nigam seized marriage palaces | Patrika News
जोधपुर

बिना लाइसेंस चल रहे मैरिज पैलेस के विरुद्ध निगम ने दिखाई सख्ती, मेरिज गार्डन संचालक व अधिकारी हुए आमने-सामने

अब तीन दिन लाइसेंस आवेदन की मोहलत, दूसरे भी जारी रही मेरिज गार्डन सीज करने की कार्रवाई
 

जोधपुरOct 29, 2018 / 11:01 am

Harshwardhan bhati

marriage garden seized

jodhpur nagar nigam, Marriage Garden, Illegal Marriage Garden, Marriage Garden Seize, jodhpur news, jodhpur news in hindi

जोधपुर. नगर निगम में क्षेत्र में बिना लाइसेंस के चल रहे मैरिज पैलेस के विरुद्ध रविवार को दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी रही और निगम की टीम ने 8 मैरिज पैलेस सीज कर दिए। इन्हें मिलाकर दो दिन में 23 गार्डन सीजी किए जा चुके हैं। इस बीच, जोधाणा मेरिज गार्डन्स सोसायटी ने निगम के रवैये पर रोष जताते हुए स्वेच्छा से गार्डन बंद कर चाबी निगम अधिकारियों के हाथ में देने की बात कही है।
हाईकोर्ट की ओर से नाराजगी जताने के साथ ही दिए गए आदेश के बाद निगम की ओर से शुरू किए गए अभियान के दूसरे दिन रविवार को शहर जोन में एमएल जैन वाटिका, अमृतम गार्डन, मांगीलाल गहलोत मैरिज गार्डन, सरदारपुरा जोन में बींजाराम की बाड़ी और गणेश वाटिका तथा सूरसागर जोन में एनएस गार्डन, परेश इंटरनेशनल, दुर्गा वाटिका को सीज किया गया।
मेरिज गार्डन सोसायटी एकजुट


सोसायटी के अध्यक्ष महेश गहलोत की अध्यक्षता में हुई बैठक में गार्डन मालिक व संचालकों ने अधिकारियों पर आरोप लगाया कि निगम उनसे तीन साल से राशि वसूल कर रहा है लेकिन अनुज्ञापत्र जारी नहीं किया गया। बैठक में तय किया गया कि यदि सीज करने की कार्रवाई नहीं रुकती है तो सभी गार्डन के ताले बंद कर चाबी निगम को सौंप दी जाएगी। बैठक में रामप्रकाश गहलोत, राजेश सिंघवी, श्याम, ब्रह्मसिंह, किशर तंवर, सुनील सिसोदिया, प्रमोद, मनोहरसिंह सिसोदिया उपस्थित थे।
अब दिया 3 दिन का मौका

निगम आयुक्त दुर्गेश बिस्सा ने बताया कि लाइसेंस लेने के लिए मेरिज पैलेस संचालक को आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज और लाइसेंस राशि जमा 3 दिन में जमा करानी होगी। निगम की ओर से एक अलग टीम बनाई गई है जो मैरिज पैलेस संचालकों से लाइसेंस के लिए आवेदन जमा करेगी। निर्धारित समयावधि में लाइसेंस के लिए आवेदन नहीं करने पर उस मैरिज पैलेस को सीज किया जाएगा।

Home / Jodhpur / बिना लाइसेंस चल रहे मैरिज पैलेस के विरुद्ध निगम ने दिखाई सख्ती, मेरिज गार्डन संचालक व अधिकारी हुए आमने-सामने

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो