scriptशौक के साथ स्टार्टअप के तौर पर पसंद की जा रही है फैशन डिजाइनिंग, जोधपुर के युवा विदेशों में जमा रहे धाक | jodhpur youth is opting fashion designing as start up business plan | Patrika News
जोधपुर

शौक के साथ स्टार्टअप के तौर पर पसंद की जा रही है फैशन डिजाइनिंग, जोधपुर के युवा विदेशों में जमा रहे धाक

सनसिटी अब नए स्टार्टअप्स के लिए आकर्षण का केन्द्र बनता जा रहा है। नए स्टार्टअप्स के लिए यहां कई विकल्प सामने आ रहे हैं। नए आइडिया, इनोवेटिव व एक्सक्लूसिव प्रोडक्ट्स से विश्व के ग्राहको में नई पहचान बनी है। इनमें फैशन डिजाइनिंग भी एक बेहतरीन विकल्प के रूप में उभरा है।

जोधपुरNov 17, 2019 / 04:50 pm

Harshwardhan bhati

jodhpur youth is opting fashion designing as start up business plan

शौक के साथ स्टार्टअप के तौर पर पसंद की जा रही है फैशन डिजाइनिंग, जोधपुर के युवा विदेशों में जमा रहे धाक

अमित दवे/जोधपुर. सनसिटी अब नए स्टार्टअप्स के लिए आकर्षण का केन्द्र बनता जा रहा है। नए स्टार्टअप्स के लिए यहां कई विकल्प सामने आ रहे हैं। नए आइडिया, इनोवेटिव व एक्सक्लूसिव प्रोडक्ट्स से विश्व के ग्राहको में नई पहचान बनी है। इनमें फैशन डिजाइनिंग भी एक बेहतरीन विकल्प के रूप में उभरा है। इसी का नतीजा है कि पिछले कुछ समय में ही फैशन डिजाइनिंग उद्योग से अनेक नए स्टार्टअप्स जुड़े हैं। इन्हीं में से एक है भावना कुमावत, जिसने अन्तरराष्ट्रीय स्तर तक अपने हुनर का डंका बजाया है। जयपुर में हाल ही में आयोजित कॉन्वोकेशन प्रोग्राम में भावना को बेस्ट एकेडमिक्स, विजुअल मर्चेंडाइजिंग, प्रमोशनल प्रोड्क्ट्स का पुरस्कार मिला है।
लंदन फैशन वीक में जमाई धाक
वर्ष 2017 सितम्बर माह में लंदन फैशन वीक के लिए देशभर से 24 अभ्यर्थियों का सलेक्शन हुआ था। इनमें राजस्थान से केवल दो सलेक्ट हुई, जिसमें भावना जोधपुर से एकमात्र फैशन डिजाइनर थी।
इंडियन-वेस्टर्न कल्चर को मिलाया
भावना ने कॉस्ट्यूम्स डिजाइनिंग में दो संस्कृतियों को आपस में जोडऩे का भी काम किया है। इंडियन कल्चर की डिजाइन के साथ वेस्टर्न डिजाइन को मिलाकर कॉस्ट्यूम्स तैयार किए, जो लंदन सहित अनेक स्थानों पर सराहे गए। —
यूथ को सिखाया, लंदन भेजा
भावना अपने ज्ञान को न केवल अपने तक सीमित रख रही है बल्कि बांट भी रही है। भावना ने 8-10 स्टूडेन्ट्स को फैशन डिजाइनिंग सिखाई है। इनमें से कुछ तो लंदन फैशन वीक में पार्टिसिपेट कर अपनी डिजाइनिंग शो की है।

Home / Jodhpur / शौक के साथ स्टार्टअप के तौर पर पसंद की जा रही है फैशन डिजाइनिंग, जोधपुर के युवा विदेशों में जमा रहे धाक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो