scriptJodhpurCrime : बजरी माफिया के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन, सात डम्पर जब्त | Patrika News
जोधपुर

JodhpurCrime : बजरी माफिया के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन, सात डम्पर जब्त

– आठ गिरफ्तार, अवैध खनन की 12 एफआइआर दर्ज, 47.43 लाख रुपए जुर्माना वसूला

जोधपुरJun 09, 2024 / 10:59 pm

Vikas Choudhary

bajari mafia

लूनी थाना पुलिस की गिरफ्त में आरोपी व जब्त डम्पर।

जोधपुर.

लूनीथानान्तर्गत नदी से बजरी का अवैध खनन व स्टॉक करने के बाद परिवहन करने के मामले में पुलिस ने शनिवार देर रात व्यापक धरपकड़ अभियान चलाकर सात डम्पर जब्त किए। दो एफआइआर दर्ज कर आठ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
थानाधिकारी हुकमसिंह ने बताया कि लूनी नदी से अवैध खनन कर बजरी का स्टॉक किया जा रहा है और फिर रात में परिवहन किया जाता है। इस संबंध में सूचना मिलने पर लूनी, बोरानाडा और विवेक विहार थाना पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान धरपकड़ की। सात डम्परों को जब्त किया गया। इनमें दो डम्पर में बजरी भरी हुई थी।
बजरी चोरी और एमएमआरडी एक्ट में दो एफआइआर दर्ज कर खेजड़ली कला निवासी घेवरराम पुत्र कानाराम बिश्नोई व जालेलीफौजदारा निवासी थानाराम पुत्र भागीरथराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया। वहीं, भीमसागर निवासी सुरेशबिश्नोई, भीकमकौर निवासी गोपाल बिश्नोई, चेराई निवासी पेमाराम जाट, सेतरावा निवासी पुरखारा, रसीदाफिटकासनी निवासी सुनील बिश्नोई व खेजड़ली निवासी रविन्द्र बिश्नोई को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

साढ़े पांच माह में 47.43 लाख रुपए जुर्माना वसूला

पुलिस का कहना है कि बजरी के अवैध खनन करने वालों के खिलाफ जनवरी से अब तक 12 एफआइआर दर्ज की जा चुकी है। 46 डम्पर-जेसीबी व ट्रॉली जब्त की गई है। इसके साथ ही एस्कॉर्ट करने वाले 13 चार पहिया वाहन भी जब्त किए गए हैं।

Hindi News/ Jodhpur / JodhpurCrime : बजरी माफिया के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन, सात डम्पर जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो