scriptकृष्ण जन्माष्टमी आज,जन्मेंगे कान्हा, छाएंगी खुशियां | Krishna Janmashtami today, happiness will shine | Patrika News
जोधपुर

कृष्ण जन्माष्टमी आज,जन्मेंगे कान्हा, छाएंगी खुशियां

जोधपुर में आज मध्य रात्रि को श्री कृष्ण जन्मोत्सव ( Shri Krishna Janmotsava ) श्रद्धा, उमंग और उल्लास से मनाया जाएगा। इस वेला पर प्रमुख कृष्ण मंदिरों में विशेष मनोरथ होंगे और प्रभातफेरियों से रात 12 बजे तक उत्सव मनाया जाएगा।
 

जोधपुरAug 24, 2019 / 10:31 am

M I Zahir

Krishna Janmashtami today, happiness will shine

Krishna Janmashtami today, happiness will shine

जोधपुर.भगवान कृष्ण का प्राकट्योत्सव जन्माष्टमी ( Janmashtami ) शनिवार को जोधपुर में श्रद्धा और उल्लास से मनाया जाएगा। मध्य रात्रि को शहर के सभी कृष्ण मंदिरों ( major Krishna temples ) में जन्माष्टमी महोत्सव ( Shri Krishna Janmotsava ) की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शास्त्रीनगर ए सेक्टर स्थित बांकेबिहारी मंदिर, सरदारपुरा सातवीं रोड स्थित सत्संग भवन, जूनी धान मंडी गंगश्याम जी मंदिर, बालकृष्ण लाल मंदिर, शास्त्रीनगर सी सेक्टर स्थित कृष्ण मंदिर, सरदारपुरा रानीजी का मंदिर, रातानाडा कृष्ण मंदिर, प्रतापेश्वर महादेव मंदिर परिसर स्थित कृष्ण मंदिर, कटला बाजार व कुंजबिहारी मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव पर आकर्षक शृंगार और विभिन्न विशेष मनोरथ किए जाएंगे। गीता भवन में रात्रि 12 बजे जन्मोत्सव पर विशेष आयोजन होगा । उधर उम्मेद चौक ब्राह्मणों की गली स्थित कृष्णबिहारी मंदिर में आधी रात तक कृष्ण जन्म व लीलाओं से ओतप्रोत झांकियां सजेंगी और भजन प्रस्तुत किए जाएंगे। इसी तरह सिवांची गेट-द्वारिकाधीश मंदिर में रात को श्रीनाथजी की झांकी सजाई जाएगी। सिवांची गेट-द्वारिकाधीश मंदिर में रात को 12 बजे श्रीनाथजी की झांकी सजाई जाएगी।
कमला नेहरू नगर चौपासनी रोड स्थित जूना खेड़ापति हनुमान मंदिर ( Juna Khedapati Hanuman Temple )के आयोजन में विभिन्न अखाड़े व संस्थाएं शामिल होंगी। अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ ‘इस्कॉन’ जोधपुर ( iscon temple ) की ओर से मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन होगा। दईजर लाछा बासनी स्थित संवित् धाम में भगवान योगेश्वर श्रीकृष्ण मन्दिर में कृष्ण जन्मोत्सव श्रद्धा से मनाया जाएगा। संवित् साधनायन संस्थान की अध्यक्ष उषा देवी व सचिव राजेश कल्ला ने बताया कि श्रीकृष्ण के उत्सव विग्रह का पंचामृत से अभिषेक किया जाएगा। महादेव ग्रुप सेवा समिति की ओर से उम्मेद उद्यान स्थित शिव मंदिर में सांस्कृतिक संध्या व मटकी फोड़ प्रतियोगिता ( Matka bursting )का आयोजन होगा। जालोरी गेट बाईजी का तालाब स्थित विश्वकर्मा मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जाएगा। भजन देवस्थान प्रबंधित व नियंत्रित रेलवे स्टेशन के सामने स्थित राज रणछोड़दास मंदिर और रसिक बिहारी मंदिर में भी जन्माष्टमी पर खूबसूरत रोशनी की जाएगी।

Home / Jodhpur / कृष्ण जन्माष्टमी आज,जन्मेंगे कान्हा, छाएंगी खुशियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो