scriptVideo. न्यायिक राजधानी के वकीलों ने लिया राजनीतिक शुद्धिकरण का संकल्प. | Lawyers of the judicial capital took the resolution | Patrika News
जोधपुर

Video. न्यायिक राजधानी के वकीलों ने लिया राजनीतिक शुद्धिकरण का संकल्प.

चेंज मेकर्स बदलाव के महानायक अभियान के तहत अधिवक्ताओं ने रखे विचार

जोधपुरMay 17, 2018 / 09:19 pm

purnima bohara

न्यायिक राजधानी के वकीलों ने लिया राजनीतिक शुद्धिकरण का संकल्प.

Lawyers of the judicial capital took the resolution


जोधपुर . राजस्थान पत्रिका द्वारा चलाए जा रहे बदलाव के नायक महाअभियान के तहत गुरुवार को प्रदेश की न्यायिक राजधानी कहलाए जाने वाले राजस्थान हाईकोर्ट की जोधपुर मुख्यपीठ अधिवक्ताओं ने राजनीतिक शुद्धिकरण का संकल्प लिया । हाईकोर्ट परिसर स्थित पुस्तकालय भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेटस एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्तागण उपस्थित रहे। एसोसिएशन अध्यक्ष रणजीत जोशी ने पत्रिका के इस महाअभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि देश की आजादी से लेकर वर्तमान परिपेक्ष्य तक वकीलों का राजनीति में सबसे बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने वर्तमान हालात में अशुद्ध हो रही राजनीति के शुद्धिकरण अभियान में प्रत्येक अधिवक्ता को इस अभियानसे जुडऩ़े आव्हान किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनुभवी अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत ने कहा कि हालात ऐसे हो गए हैं कि राजनीति शब्द से आम आदमी दूरी बनाए रखने लगा है, बुद्धिजीवी और ईमानदार व्यक्ति कब तक राजनीति से पल्ला झाड़ते रहेंगे।इस समय जरुरत है कि स्वच्छ राजनीति के लिए बेदाग छवि के उम्मीदवारों को राजनीति में आना चाहिए। इसके लिए वकील समुदाय सबसे उचित वर्ग है।
पूर्व उपाध्यक्ष प्रवीण दयाल दवे ने कहा कि राजनीति में शुद्धीकरण के लिए भ्रष्ट नेताओं को दरकिनार कर साफ छवी वाले नेताओं का आगे आना चाहिए। एडवोकेट शकुन्तला मेहता ने युवाओं और महिलाओं को राजनीति में रुचि लेने की बात कही। मेहता ने कहा कि महिलाएं जब तक आगे नहीं आएगी तब तब राजनीति में बदलाव नहीं आएगा। एडवोकेट देवकी नन्दन व्यास ने कहा कि अब समय आ गया है कि राजनीति में बदलाव लाया जाए। पूर्व में जिस तरह राजनेता जमीन स्तर पर कार्य करते थे लेकिन अब मात्र दिखावा रह गया है। धन व बाहु बल पर टिकट लेकर नेता बनने वाले देश का विकास नहीं कर सकते।
आयोजन में एसोसिएशन के पूर्व महासचिव अधिवक्ता नाथूसिंह राठौड़, सोनाक्षी लोहिया, चेतन मरवण आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम के दौरान एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कपिल बोहरा, महासचिव धनराज वैष्णव, सहसचिव दिलीप शर्मा तथा कोषाध्यक्ष पुखराज चौधरी सहित अनेक पुरूषव महिला अधिवक्ताओ ने अभियान की प्रशंसा करते हुए स्वच्छ राजनीति के लिएसंकल्प लिया।
मौके पर एडवोकेट सुशीला शर्मा, सोनू रामावत, रंजना शर्मा, मीनल कंवर राठौड़, राधा विश्नोई, दिव्यांशु मंडोरा, रेखा, शैलेन्द्र सिंह, ओंकार सिंह, भारती, गजेन्द्र सिंह सांखला, दिशा गौड़, शीतल शर्मा, ताहीर अहमद, अतुल कुमार डोभाल, अशोक पटेल, जितेन्द्र पंवार विश्नोई, पार्थसारथी व्यास, केके शाह, पुखराज गोदारा, जितेन्द्र सारस्वत, गजेन्द्र मेहता, रामनिवास चौधरी, महीपाल जांणी, नाथुसिंह राठौड, श्रीकांत गुप्ता, दीपक बोड़ा, दिलीप शर्मा, दीनदयाल ढाका, भगवती पंवार, स्नेहलता व्यास, सुनिता गोयल, सुमन सौदड़, अनिता गहलोत, गीता, मंजु चौधरी, दुर्गा चौहान, आसमीन बानो, प्रम चौधरी, सोनाक्षी लोहिया व सुनिता गहलोत मौजूद थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो