scriptबेरोजगारी भत्ता दिलाने की एवज में एक हजार की रिश्वत लेते एलडीसी गिरफ्तार | LDC first bought liquor and then took bribe, only then ACB caught | Patrika News
जोधपुर

बेरोजगारी भत्ता दिलाने की एवज में एक हजार की रिश्वत लेते एलडीसी गिरफ्तार

– एलडीसी ने पहले शराब खरीदी और फिर रिश्वत ली, तभी एसीबी ने दबोचा

जोधपुरJun 24, 2021 / 02:11 pm

जय कुमार भाटी

बेरोजगारी भत्ता दिलाने की एवज में एक हजार की रिश्वत लेते एलडीसी गिरफ्तार

बेरोजगारी भत्ता दिलाने की एवज में एक हजार की रिश्वत लेते एलडीसी गिरफ्तार

जोधपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बाड़मेर में रोजगार कार्यालय के कनिष्ठ लिपिक (एलडीसी) को बेरोजगार से बेरोजगारी भत्ता दिलाने की एवज में एक हजार रुपए रिश्वत लेते बुधवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी ने सत्यापन के दौरान ही दो हजार रुपए फोन-पे से खाते में ट्रांसफर करा लिए थे।
ब्यूरो के उप महानिरीक्षक डॉ विष्णुकांत ने बताया कि बाड़मेर जिले में चौहटन तहसील के लीलसर गांव निवासी नेमाराम पुत्र गोरखाराम जटिया की शिकायत पर रोजगार कार्यालय के एलडीसी झुंझुनूं में नवलगढ़ निवासी सुधीर वर्मा (३१) पुत्र शिवचंद मेघवाल को एक हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
फार्म निरस्त करने की दी थी धमकी
नेमाराम ने मार्च में बेरोजगार भत्ता स्वीकृत कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। फिर वह रोजगार कार्यालय गया तो एलडीसी सुधीर वर्मा से मुलाकात हुई थी। उसने भत्ता स्वीकृत कराने के लिए तीन हजार रुपए मांगे। एक हजार रुपए तुरंत ले लिए थे। फिर एलडीसी अपने गांव चला गया था। इस बीच, आरोपी ने उससे सम्पर्क किया तो तीन हजार रुपए मांगे। रिश्वत न देने पर भत्ता स्वीकृति का फार्म निरस्त करने की धमकी दी। तब नेमाराम ने एसीबी से शिकायत की। २२ जून को सत्यापन के लिए मोबाइल पर सम्पर्क कराया गया। एलडीसी ने दो हजार रुपए फोन-पे से व शेष एक हजार रुपए नगद देने की बात की। पीडि़त ने दो हजार रुपए फोन-पे से ट्रांसफर कर दिए। एक हजार रुपए देने के लिए पीडि़त बुधवार को रोजगार कार्यालय पहुंचा, जहां से एलडीसी उसे कार में बिठाकर पुलिस लाइन के सामने शराब की दुकान पर ले गया, जहां उसने पहले शराब खरीदी। फिर पीडि़त से एक हजार रुपए लिए। तभी इशारा मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामनिवास के नेतृत्व में एसीबी ने दबिश देकर एलडीसी सुधीर वर्मा को रंगे हाथों पकड़ लिया। शर्ट की बाईं जेब से रिश्वत राशि बरामद की गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो