scriptबासनी व सांगरिया में हल्की बारिश | Light rain in Basni and Sangaria | Patrika News
जोधपुर

बासनी व सांगरिया में हल्की बारिश

– पाली को छोडक़र अधिकांश हिस्से सूखे रहे

जोधपुरSep 05, 2019 / 01:33 am

jitendra Rajpurohit

बासनी व सांगरिया में हल्की बारिश

बासनी व सांगरिया में हल्की बारिश

जोधपुर. संभाग के अधिकांश हिस्सों में बुधवार को बादलों की आवाजाही बनी रही, लेकिन बरसात बहुत कम जगह हुई। जोधपुर में दोपहर बाद बासनी, सांगरिया और आसपास के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई, शेष शहर सूखा रहा। पाली में 10, देसूरी में 10 और जालोर के जसवंतपुरा में 7 मिलीमीटर मिलीमीटर बरसात हुई। जैसलमेर, बाड़मेर, सिरोही और जोधपुर के अधिकांश हिस्से सूखे ही रहे। मौसम विभाग के अनुसार अब भी बरसात की संभावना बनी हुई है।
सूर्यनगरी में बुधवार को न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सुबह से ही शहर के आसमान पर बादलों की आवाजाही लगी हुई थी। सूरज व बादलों की आंख मिचौली से उमस भरा मौसम बना रहा। उमस के कारण शहरवासी परेशान होते रहे और बार-बार बरसात की उम्मीद में आसमान की ओर तकते रहे। दोपहर में पारा 35.6 डिग्री पहुंच गया। शहर के कुछ बाहरी हिस्सों में जरूर कुछ देर के लिए हल्की बरसात हुई। जिले के ग्रामीण हिस्सों में भी बादलों का मौसम रहा। जैसलमेर में न्यूनतम तापमान 28 और अधिकतम सिन 37.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया बाड़मेर में रात का तापमान 28.7 और दिन का 37.2 डिग्री रहा।

Home / Jodhpur / बासनी व सांगरिया में हल्की बारिश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो