scriptबीजेपी अध्यक्ष का प्रदेश दौरा, विधानसभा चुनाव के समय कहा था, ‘भाजपा अंगद का पांव कोई नहीं उखाड़ सकता’ | loksabha election 2019- BJP president Amit Shah Rajasthan visit | Patrika News
जोधपुर

बीजेपी अध्यक्ष का प्रदेश दौरा, विधानसभा चुनाव के समय कहा था, ‘भाजपा अंगद का पांव कोई नहीं उखाड़ सकता’

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

जोधपुरApr 26, 2019 / 01:13 pm

Nidhi Mishra

amit shah

loksabha election 2019- BJP president Amit Shah Rajasthan visit

जोधपुर/ जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ( BJP President Amit Shah ) शुक्रवार को प्रदेश के दौरे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) की चार चुनावी सभाओं के बाद अब शाह का कार्यक्रम बना है। बता दें कि लोकसभा चुनाव ( Loksabha election 2019 ) के चौथे और पांचवें चरण में राजस्थान में चुनाव होने हैं। शाह आज जालोर के रामसीन में चुनावी सभा ( amit shah rajasthan visit ) को संबोधित करेंगे। वहीं जोधपुर में बीजेपी प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत ( Rajasthan Agriculture Minister Gajendra Singh Shekhawat ) के समर्थन में रोड शो करेंगे। बताते चलें कि शाह ने विधानसभा चुनाव के समय जयपुर में सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि ‘भाजपा अंगद का पांव है, उसे कोई नहीं उखाड़ सकता।’

ये रहेगा पूरा कार्यक्रम
भाजपा प्रदेश संयोजक प्रवास कार्यक्रम समन्वयक ओंकार सिंह लखावत ने बताया कि 26 अप्रेल को अमित शाह दोपहर 2:00 बजे वाराणसी में पीएम मोदी के नामांकन दाखिल करने के बाद वहां से रवाना होंगे और शाम 4 बजे जोधपुर पहुंचेंगे। इसके बाद शाम 4:10 बजे जोधपुर से रामसीन (जालोर) के लिए प्रस्थान करेंगे। रामसीन में शाम 4:50 बजे आमसभा को सं‍बोधित करेंगे। उसके बाद शाम 6:40 बजे जोधपुर में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो करेंगे। इसके बाद शाह 29 अप्रैल की रात को जयपुर आएंगे और वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करेंगे। अगले दिन 30 अप्रेल को शाह जयपुर में प्रेसवार्ता करेंगे।
भाजपा अंगद का पांव
विधानसभा चुनाव से पहले सितंबर 2018 में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश दौरे पर आए थे। उस समय शाह ने जयपुर में चुनावी सभा में कहा था कि भाजपा अंगद का पांव है। उसे कोई नहीं उखाड़ सकता और कांग्रेस तो इसके बारे में सोचे भी नहीं। हालांकि प्रदेश में अब कांग्रेस की सरकार है। शाह ने ये भी कहा था कि वर्ष 2018 के चुनाव में जीत के बाद 2019 का चुनाव जीत गए तो आगामी 50 वर्ष तक भाजपा का राज होगा। साथ ही बीजेपी अध्यक्ष ने भी कहा कि राजस्थान सरकार काम करने में नम्बर वन है। कांग्रेस में किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा यह भी जनता को नहीं बताया जा रहा। क्योंकि तब तक कांग्रेस ने ये घोषित नहीं किया था कि जीत के बाद मुख्यमंत्री कौन होगा। अपने संबोधन में शाह बोले थे कि आगामी विधानसभा चुनाव ट्रेलर है। वर्ष 2019 का चुनाव फिल्म होगी। महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा था कि महागठबंधन तो ढकोसला है। एक-एक साल के ये 21 बच्चे मोदी के सामने क्या टिक पाएंगे।

Home / Jodhpur / बीजेपी अध्यक्ष का प्रदेश दौरा, विधानसभा चुनाव के समय कहा था, ‘भाजपा अंगद का पांव कोई नहीं उखाड़ सकता’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो