scriptध्वजारोहण के साथ भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव शुरू | Lord Mahavir Janma Kalyanak Festival begins with flag hoisting | Patrika News
जोधपुर

ध्वजारोहण के साथ भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव शुरू

 
रक्तदान शिविर अब 20 को

जोधपुरApr 17, 2021 / 11:16 am

Nandkishor Sharma

ध्वजारोहण के साथ भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव शुरू

ध्वजारोहण के साथ भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव शुरू

जोधपुर. महावीर जैन नवयुवक मण्डल एवं भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति के तत्वावधान में अहिंसा के अवतार भगवान महावीर स्वामी का 2620वां जन्म कल्याणक महोत्सव शुक्रवार को पावटा स्थित भगवान महावीर उद्यान में ध्वजारोहण के साथ शुरू हुआ। समिति सचिव मीतेश जैन व कार्यक्रम संयोजक मनोज जैन ने बताया कि भगवान महावीर उद्यान में कोविड 19 की सरकारी गाइडलाइन की पालना करते हुए सीमित संख्या में पदाधिकारियों व अतिथियों ने ध्वजारोहण किया। जैन संस्कारक मर्यादा कुमार कोठारी व श्रेयांस कोठारी की ओर से मंत्रोच्चार के बीच मुख्य अतिथि त्रिभुवनराज भण्डारी, पार्षद मीनाक्षी कोठारी, मनीष लोढ़ा, अध्यक्ष शरद सुराणा आदि ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रमों का विधिवत आगाज किया। समिति के प्रवीण सुराणा व रक्तदान शिविर संयोजक तरुण कटारिया ने बताया कि समिति की ओर से पूर्व में 18 अप्रेल को आयोजित होने वाला रक्तदान शिविर वीकेंड कफ्र्यू के कारण 20 अप्रेल को सरदारपुरा स्थित महावीर कॉम्प्लेक्स हॉल में सुबह 9 बजे से 4 बजे तक होगा। शिविर में कोविड महामारी के लिए जारी सरकारी निर्देशों की पूर्ण पालना की जाएगी।

Home / Jodhpur / ध्वजारोहण के साथ भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव शुरू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो