scriptएक कार्मिक के भरोसे लोर्डियां स्वास्थ्य केंद्र | Lordian Health Center relying on one personnel | Patrika News
जोधपुर

एक कार्मिक के भरोसे लोर्डियां स्वास्थ्य केंद्र

लोर्डियां (जोधपुर). लोर्डियां में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है जबकि डेंगू और मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ा हुआ है। अस्पताल में सिर्फ एक चिकित्सक ही नियमित सेवाएं दे रहे हैं।

जोधपुरOct 27, 2021 / 11:08 am

pawan pareek

एक कार्मिक के भरोसे लोर्डियां स्वास्थ्य केंद्र

एक कार्मिक के भरोसे लोर्डियां स्वास्थ्य केंद्र

लोर्डियां (जोधपुर). लोर्डियां में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है जबकि डेंगू और मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ा हुआ है। अस्पताल में सिर्फ एक चिकित्सक ही नियमित सेवाएं दे रहे हैं।

14 स्वीकृत पदों वाले अस्पताल में 13 पद खाली
लोर्डियां प्राथिमक स्वास्थ्य केंद्र पर 14 चिकित्सा कार्मिकों के पद स्वीकृत हैं जिसमें से 13 पद खाली पड़े है। पूरे अस्पताल का जिम्मा सिर्फ एक चिकित्सक के भरोसे है। चिकित्सक की सहायता के लिए कोई नर्स या कंपाउंडर भी नहीं है।
मरीज परेशान
कुछ समय पहले ही अस्पताल में सीबीसी मशीन शुरू करवाई गई थी ताकि ग्रामीणों को सामान्य रक्त जांच के लिए फलोदी नहीं जाना पड़े और रोग की जांच व निदान का कार्य एक ही स्थान पर हो सके लेकिन पदों की रिक्तता के चलते रक्त जांच मशीन भी धूल फांक रही है।
इनका कहना है
प्रतिनियुक्ति पर लगाए गए चिकित्सक को प्रशासनिक शिविरों के पश्चात पुन: मूल स्थान भेज दिया जाएगा। बाकी जितने भी पद रिक्त हुए हैं उनके आदेश जयपुर से हुए हैं। जिसके सम्बन्ध में उच्च अधिकारी विस्तृत रूप से बता सकते हंै ।
डॉ.राजेन्द्र सुथार, बीसीएमओ फलोदी

फेक्ट फाइल

पदनाम स्वीकृत पद – रिक्त पद

चिकित्सक 2- 1

पुरुष नर्स-1 1 -1

पुरुष नर्स-2 1 -1

एलएचवी 2- 2

एएनएम 1- 1
स्वीपर 1 -1
आयुष चिकित्सक 1 -1
वार्ड बॉय 2 -1

Home / Jodhpur / एक कार्मिक के भरोसे लोर्डियां स्वास्थ्य केंद्र

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो