जोधपुर

मदन दिलावर का बड़ा बयान, अब राजस्थान के सभी स्कूलों में होगी एक जैसी यूनिफॉर्म

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने एलान किया है कि अब राजस्थान के सभी स्कूलों में एक जैसी यूनिफॉर्म होगी। सरकार तैयारियां कर रही है, मंजूरी मिलते ही जल्द ही इसे लागू कर दिया जाएगा। इसके साथ ही शिक्षा विभाग एक और बड़ा कदम उठाने जा रहा है। जानें वह बड़ा बदलाव क्या है।

जोधपुरApr 22, 2024 / 12:09 pm

Sanjay Kumar Srivastava

मदन दिलावर का बड़ा बयान, अब राजस्थान के सभी स्कूलों में होगी एक जैसी यूनिफॉर्म

Rajasthan News : जोधपुर स्कूल शिक्षा परिवार कार्यक्रम राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बड़ी बातें कहीं। मदन दिलावर की कहीं दोनों बातों ने उपस्थित जनों को चौंका दिया। मदन दिलावर ने कहा, शिक्षा विभाग एक बड़ा बदलाव कर रहा है। अब राजस्थान में शिक्षक बनने के लिए अलग-अलग परीक्षा देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। शिक्षा विभाग एक नई प्रवेश परीक्षा नीति बना रही है। इसके तहत अलग-अलग ग्रेड और सब्जेक्ट में शिक्षक की भर्ती की जाएगी। इसके साथ ही मदन दिलावर ने कहा अब राजस्थान के सभी स्कूलों में एक जैसी यूनिफॉर्म होगी।

अमीर-गरीब का भेद मिट सकेगा

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि राजस्थान सरकार सरकारी और निजी स्कूलों की यूनिफॉर्म एक जैसी करने की तैयारी कर रही है। जल्द ही इसे लागू किया जाएगा। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि राजस्थान सरकार अब शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर कई कदम उठाने जा रही है। उन्होंने कहा कि इस नई व्यवस्था को इसलिए लागू किया जा रहा है कि जिससे अमीर गरीब का भेद मिट सके।

अभिभावकों से वसूले जाते हैं मनमाने दाम

मदन दिलावर ने कहा कि इसके अतिरिक्त निजी स्कूलों की यूनिफॉर्म, जूता, टाई आदि के नाम पर अभिभावकों को एक ही दुकान से खरीदने के लिए विवश किया जाता है, जिससे मनमाने दाम वसूले जाते हैं। सरकार अब विचार कर रही है कि सभी स्कूलों के यूनिफॉर्म में एकरूपता लाई जाए। जिससे अभिभावक किसी भी दुकान से गणवेश खरीद सकें।

बीएड कोर्स के बाद तत्काल मिले नियुक्ति पत्र

मंत्री मदन दिलावर ने आगे कहा बीएड कोर्स को लेकर भी राजस्थान सरकार परिवर्तन का मन बना रही है। बड़ी तादाद में छात्र बीएड करते हैं, पर बेरोजगार रहते हैं। सरकार चाहती है कि सभी श्रेणी के रिक्त पदों की गणना कर एक परीक्षा आयोजित की जाए और मेरिट के आधार पर श्रेणीवार चयन किया जाए। फिर वे बीएड करें और बीएड पास करने के बाद तत्काल नियुक्ति पत्र दिया जाए।

Hindi News / Jodhpur / मदन दिलावर का बड़ा बयान, अब राजस्थान के सभी स्कूलों में होगी एक जैसी यूनिफॉर्म

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.