scriptराजस्थान पत्रिका महामारी से महामुकाबला- नर्सिंग केयर सेंटर की स्थापना कर जरूरतमंदों को राहत का प्रयास कर रहा पुष्करणा समाज | Mahamukabala from Rajasthan Patrika Epidemic | Patrika News
जोधपुर

राजस्थान पत्रिका महामारी से महामुकाबला- नर्सिंग केयर सेंटर की स्थापना कर जरूरतमंदों को राहत का प्रयास कर रहा पुष्करणा समाज

सबसे बड़ी जरुरत बनी ऑक्सीजन के लिए भी पहल

जोधपुरApr 28, 2021 / 01:27 pm

जय कुमार भाटी

जोधपुर. हर किसी की राह में फूल बिछाता जरूर है यारों यह पत्थरों का शहर जोधपुर है.. किसी शाइर की लिखी इन पंक्तियों को चरितार्थ करने में जोधपुर के विभिन्न समाज आगे आने लगे हैं। कोविड की दूसरी लहर में लगातार बढ़ते मामलों के बीच अपनों के साथ सर्वभवेन्तु सुखिन की भावना के साथ पीडि़त व उनके परिजनों को संबल देने के लिए दिन रात प्रयास किए जा रहे है। समाजजन अपने स्तर पर स्वास्थ्य और राशन से लेकर वर्तमान में सबसे बड़ी जरुरत बनी ऑक्सीजन के लिए पहल कर अपनों को मदद पहुंचा रहे है। इसके लिए व्हाट्सअप गुप बनाए गए है। जागरुकता के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का भी उपयोग खूब हो रहा है।
नर्सिंग केयर सेंटर की स्थापना कर जरूरतमंदों को राहत का प्रयास
पिछले साल कोरोना काल में मात्र ४८ घंटों में आरंभ किए कोविड सेंटर में करीब 135 कोविड संक्रमितों को क्वाारेंटिन किया गया था। पुष्करणा एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष आनंद पुरोहित के समक्ष कोविड सेंटर का प्रस्ताव रखते ही उन्होंने मात्र तीन मिनट में कोविड सेन्टर के प्रस्ताव को स्वीकृति देते हुए समाज के कॉलेज के पीछे का हिस्सा निशुल्क मुहैया करवाया। शहर के 15 युवाओं और पत्रकारिता से जुड़े लोगों ने मिलकर कैलाश की करूणा के राजू व्यास के सान्निध्य में सेन्टर को शुरू किया। पुष्करणा यूथ सोसायटी की ओर से नर्सिंग केयर सेंटर की स्थापना कर समाज के जरूरतमंद लोगों को ऑक्सीजन के अलावा भी कई सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है। कोरोना की दूसरी लहर में संस्था को सहयोग करने के लिए पुष्करणा समाज सहित विभिन्न समाज के लोगों का भी सहयोग मिला है। संस्था के पास करीब 15 ऑक्सीजन मशीनें जल्द उपलब्ध हो जाएगी। जिला प्रशासन अब इस कोविड नर्सिंग सेंटर को 100 बेड का अस्थाई कोविड सेंटर बना रहा है। जिससे समाज के लोगों के साथ ही अन्य लोगों को भी यहां की सुविधा मिलेगी।
-प्रदीप जोशी, अध्यक्ष, पुष्करणा यूथ सोसायटी जोधपुर

Home / Jodhpur / राजस्थान पत्रिका महामारी से महामुकाबला- नर्सिंग केयर सेंटर की स्थापना कर जरूरतमंदों को राहत का प्रयास कर रहा पुष्करणा समाज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो