scriptvideo : उदयपुर में शास्त्रीय संगीत का महाकुंभ 19 से | maharana kumbha sangeet samaroh will held from 19 feb. | Patrika News
जयपुर

video : उदयपुर में शास्त्रीय संगीत का महाकुंभ 19 से

54वां अखिल भारतीय महाराणा कुंभा संगीत समारोह का आयोजन 19 से 21 फरवरी तक किया जाएगा। समारोह का आयोजन शाम बजे से मोहनलाल सुखाडिय़ा विवि के सभागार में होगा।

जयपुरFeb 17, 2016 / 06:19 pm

madhulika singh

classical music

classical music

 54वां अखिल भारतीय महाराणा कुंभा संगीत समारोह का आयोजन 19 से 21 फरवरी तक किया जाएगा। समारोह का आयोजन शाम बजे से मोहनलाल सुखाडिय़ा विवि के सभागार में होगा।

कुंभा परिषद के मानद सचिव डॉ. यशवंत कोठारी ने बताया कि प्रथम दिन 19 फरवरी को प्रसिद्ध तबलावादक कोलकाता के तन्मय बोस उनके दल के साथ ताल वाद्य कचैरी प्रस्तुत करेंगे। उनके साथ निशातङ्क्षसह, गुरु प्रसन्ना, रामामूर्ति, इकराम व शिशिर भट्ट संगत करेंगे।

उसके बाद पद्मभूषण से सम्मानित मुंबई की डॉ. प्रभा अत्रे शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति देंगे। मंच पर उनका साथ चेतना बनावत, विनोद लेले एवं प्रोमीता मुखर्जी देंगी।



दूसरे दिन, जबलपुर के कश्यप बंधु प्रभाकर कश्यप व दिवाकर कश्यप शास्त्रीय गायन प्रस्तुत करेंगे। उनके साथ आरएस सोलंकी और डॉ. विवेक बंसोड़े संगत करेंगे।

दूसरी प्रस्तुति मुंबई के पंडित नयनघोष सितार की प्रस्तुति देंगे। तबले पर अनुभ्रता चटर्जी संगत करेंगे। अंतिम दिन 21 फरवरी को मुंबई के पंडित रूपक कुलकर्णी बांसुरीवादन की प्रस्तुति देंगे। उनके साथ सुधीर पांडे संगत करेंगे।

उसके बाद प्रख्यात नृत्यांगना अदिति मंगलदास ट्रूूप की प्रस्तुति होगी। शास्त्रीय संगीत के इस महाकुंभ में देश के लगभग 40 से 50 हजार कलाकार, संगीतकार एवं उनके दल भाग लेंगे।

वहीं, इस अवसर पर परिषद की ओर से दिया जाने वाला संगीत का मुरली नारायण माथुर पुरस्कार शास्त्रीय गायन के सुप्रसिद्ध कलाकार पंडित नयनघोष को और आचार्य निरंजन नाथ स्मृति पुरस्कार प्रद्मभूषण प्रभा अत्रे को दिया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो