scriptदिल्ली से बाड़मेर तक चलेगी मण्डोर एक्सप्रेस | Mandore Express will run from Delhi to Barmer | Patrika News

दिल्ली से बाड़मेर तक चलेगी मण्डोर एक्सप्रेस

locationजोधपुरPublished: Jul 23, 2019 11:49:22 pm

Submitted by:

jitendra Rajpurohit

– यात्रियों की सुविधा के लिए लगेंगे एलएचबी कोच

Mandore Express will run from Delhi to Barmer

दिल्ली से बाड़मेर तक चलेगी मण्डोर एक्सप्रेस

जोधपुर. जोधपुर से दिल्ली जाने वाली मण्डोर एक्सप्रेस और बाड़मेर से वाया जोधपुर दिल्ली जाने वाली मालाणी एक्सप्रेस अब एक हो जाएगी। रेलवे के अनुसार जोधपुर से दिल्ली जाने वाली मण्डोर एक्सप्रेस को बाड़मेर तक बढ़ाने के साथ ही बाड़मेर से वाया जोधपुर दिल्ली जाने वाली मालाणी एक्सप्रेस को मण्डोर एक्सप्रेस के साथ मर्ज करने की योजना है। इससे हजारों यात्रियों को फायदा होगा और बाड़मेर से दिल्ली जाने में समय की बचत भी होगी। रेलवे इस नई गाड़ी में 23 एलएचबी कोच लगाएगा। कोच की लंबाई 552 मीटर है।
प्लेटफॉर्म विस्तार के आदेश

रेलवे के आदेश पर उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय के सीपीटीएम ने जयपुर-जोधपुर मण्डल के वरिष्ठ परिचालन प्रबंधकों को गाड़ी के ठहराव वाले सभी स्टेशनों के प्लेटफॉर्म चैक करने और गाडी की लंबाई के अनुसार प्लेटफॉर्म का विस्तार व विकास के निर्देश दिए हैं।
यात्रियों को मिलेगी सुविधा

– एलएचबी कोच लगेंगे
– ट्रेन की स्पीड बढ जाएगी

– हर कोच में एक कैबिन बढेग़ा
– सीटें बढ जाएंगी

– यात्रियों को आरामदायक सीटें मिलेगी
– डिस्प्ले बोर्ड पर गन्तव्य स्टेशन की जानकारी मिलेगी
– हर सीट के पास मोबाइल चार्ज करने की सुविधा
– प्रत्येक कोच में होंगे सीसीटीवी कैमरे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो