scriptतेज हवा से पारा 40 डिग्री के भीतर | Mercury within 40 degrees from strong wind | Patrika News
जोधपुर

तेज हवा से पारा 40 डिग्री के भीतर

Thar weather
 

जोधपुरMay 04, 2021 / 07:16 pm

Gajendrasingh Dahiya

तेज हवा से पारा 40 डिग्री के भीतर

तेज हवा से पारा 40 डिग्री के भीतर

जोधपुर. संभाग के अधिकांश स्थानों में तेज हवा चलने और बादलों की हल्की आवाजाही के चलते तापमान 40 डिग्री के पास ही रहा। इससे भीषण गर्मी से कुछ निजात मिली। मौसम विभाग के अनुसार दो तीन दिन शुष्क मौसम रहने के बाद फिर से आंधी और बूंदाबांदी का मौसम शुरू होगा।
सूर्यनगरी में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सुबह से ही धूप निकली हुई थी। हवा में आद्र्रता कम होने से तपिश महसूस हो रही थी। दिन चढऩे के साथ गर्मी बढ़ती गई। दोपहर बाद तेज हवा शुरू हो गई। इसके चलते अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। शाम को भी तेज हवा के झोंके महसूस किए गए। जिले के ग्रामीण हिस्सों में भी ऐसा ही मौसम रहा। फलोदी में रात का तापमान 28.2 और दिन का 39.8 डिग्री रहा। बाड़मेर और जैसलमेर में भी अपेक्षाकृत कम गर्मी रही। जैसलमेर में रात का पारा 25 व दिन का 39.5 और बाड़मेर में न्यूनतम तापमान 26.9 और अधिकतम 39.8 डिग्री मापा गया।

Home / Jodhpur / तेज हवा से पारा 40 डिग्री के भीतर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो