scriptबीएसएफ जवान का मैसेंजर हैक, पुत्री के इलाज के नाम ठगे 60 हजार | Messenger hack of BSF Jawan | Patrika News
जोधपुर

बीएसएफ जवान का मैसेंजर हैक, पुत्री के इलाज के नाम ठगे 60 हजार

– दो मित्रों ने बगैर बात किए फोन-पे पर जमा कराए रुपए

जोधपुरJan 19, 2020 / 02:47 pm

जय कुमार भाटी

Messenger hack of BSF Jawan

Messenger hack of BSF Jawan

जोधपुर. सीमा सुरक्षा बल के एक जवान का फेसबुक व मैसेंजर हैक करने के बाद हैकर ने बीमार पुत्री का इलाज कराने का झांसा देकर साठ हजार रुपए एेंठ लिए।

करवड़ थाना पुलिस के सुरक्षा बल के दईजर कैम्प में तैनात शेरगढ़ में सेखाला गांव निवासी फतेन्द्र पुत्र सिमरथाराम मेघवाल का फेसबुक मैसेंजर हैक करने के बाद हैकर ने शुक्रवार को फतेन्द्र के नाम से मित्रों को संदेश भेजे कि उसकी पुत्री बीमार है और इलाज के लिए रुपए की आवश्यकता है । उसने अपोलो अस्पताल के नाम पर रुपए मांगे । संदेश में उसने खाता नम्बर और पेटीएम के आइएफसी कोड नम्बर भी लिखे। संदेश पढ़ते ही उसके एक मित्र ने चालीस हजार रुपए व दूसरे मित्र ने बीस हजार रुपए फोन-पे के मार्फत ठग के खाते में जमा करा दिए। दोनों मित्रों ने उससे बात तक नहीं की। ठगी का पता लगने के बाद फतेंद्र ने एफआइआर दर्ज कराई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो