scriptमानसून अपडेट : 17 जिलों मे हल्की बारिश, जोधपुर संभाग सूखा | monsoon in rajasthan latest updates rain in jodhpur | Patrika News
जोधपुर

मानसून अपडेट : 17 जिलों मे हल्की बारिश, जोधपुर संभाग सूखा

मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घण्टे तक प्रदेश के इन हिस्सों में हल्की बारिश की उम्मीद है। झमाझम बारिश जुलाई के अंतिम दिनों मे हो सकती है तब तक पश्चिमी राजस्थान में तेज हवा के साथ उमस भरा मौसम बना रहेगा।

जोधपुरJul 19, 2019 / 08:56 am

Harshwardhan bhati

monsoon latest update in hindi

मानसून अपडेट : 17 जिलों मे हल्की बारिश, जोधपुर संभाग सूखा

जोधपुर. मानसूनी ट्रफ के हिमालय की तलहटी से थोड़ा नीचे आने और केंद्रीय पाकिस्तान व दक्षिणी-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर चक्रवाती परिसंचारी तंत्र बनने की वजह से गुरुवार को प्रदेश के हाड़ौती, ढूंढाड़, शेखावटी, मत्सय प्रदेश सहित केंद्रीय हिस्सों में बरसात हुई। प्रदेश के 17 जिलों में हल्की से लेकर मध्यम बरसात मापी गई, जबकि जोधपुर और उदयपुर संभाग लगभग सूखे रहे। राजधानी जयपुर में 9.4 मिलीमीटर बारिश हुई। अजमेर में 6.6, कोटा में 1.8 और चूरू में 5.4 मिमी बारिश मापी गई। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घण्टे तक प्रदेश के इन हिस्सों में हल्की बारिश की उम्मीद है। झमाझम बारिश जुलाई के अंतिम दिनों मे हो सकती है तब तक पश्चिमी राजस्थान में तेज हवा के साथ उमस भरा मौसम बना रहेगा।
26 जुलाई को मानसूनी ट्रफ हो सकता है सामान्य
मानसून के हिमालय की तलहटी में चले जाने की वजह से वर्तमान में मानसून का ब्रेक चल रहा है। यानी पहाड़ों पर और उत्तरी-पूर्वी राज्यों में तेज बरसात हो रही है। मध्य सहित शेष भारत में बारिश कम है। जुलाई के अंतिम सप्ताह 26 तारीख के आसपास मानसूनी ट्रफ नीचे उतर जाएगा, तब पश्चिमी राजस्थान में भी बारिश होगी। अगस्त में अच्छी खासी बरसात की उम्मीद है।
इन जिलों में हुई बरसात

सीकर, बूंदी, भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर, टोंक, कोटा, बारां, करौली, दौसा, नागौर, अजमेर, झालावाड़, चितौडगढ़़, धौलपुर, भरतपुर, बीकानेर व जयपुर।


इनका कहना है

‘प्रदेश के पूर्वी व उत्तरी पश्चिमी हिस्सों में हल्की बरसात की संभावना बनी हुई है। तेज बरसात का अभी इंतजार है।’
शिवगणेश, निदेशक, भारतीय मौसम विभाग जयपुर

Home / Jodhpur / मानसून अपडेट : 17 जिलों मे हल्की बारिश, जोधपुर संभाग सूखा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो