scriptनियम तोडऩे पर हर सीज हो रही 15 से ज्यादा दुकानें | More than 15 shops are getting seized every time they break the rules | Patrika News
जोधपुर

नियम तोडऩे पर हर सीज हो रही 15 से ज्यादा दुकानें

कोरोना गाइड लाइन की अवहेलना करने वालों के खिलाफ जॉइंट एनफोर्समेंट टीम दक्षिण में कार्रवाई करते हुए 11 प्रतिष्ठानों को सीज किया है। नगर निगम आयुक्त दक्षिण डॉ अमित यादव ने बताया कि बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं होना और लोगों का मास्क नहीं पहनना घातक है।
 

जोधपुरApr 14, 2021 / 11:03 pm

Avinash Kewaliya

नियम तोडऩे पर हर सीज हो रही 15 से ज्यादा दुकानें

नियम तोडऩे पर हर सीज हो रही 15 से ज्यादा दुकानें

जोधपुर। कोरोना गाइड लाइन की अवहेलना करने वालों के खिलाफ जॉइंट एनफोर्समेंट टीम दक्षिण में कार्रवाई करते हुए 11 प्रतिष्ठानों को सीज किया है। नगर निगम आयुक्त दक्षिण डॉ अमित यादव ने बताया कि बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं होना और लोगों का मास्क नहीं पहनना घातक है। टीम ने बुधवार को अलग-अलग क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए 11 प्रतिष्ठानों को सीज किया है। टीम ने कृष्णा मोबाइल सेल एंड सर्विस, ओम मोबाइल, चौपासनी रोड स्थित नागौरी टी स्टाल, पहला पुलिया स्थित कृष्णा टी स्टॉल, मसूरिया नट बस्ती स्थित शराब दुकान, तारघर के पास स्थित भाटी टी स्टॉल, न्यू तोलानी फूड कॉर्नर, तोलानी रेस्टोरेंट एंड पान कॉर्नर, बुक वल्र्ड, सैकंड हैंड बुक कंपनी और प्रकाश ब्रदर्स को सीज किया।
जागरूकता फैलाने 25 ऑटो रवाना

जोधपुर।
कोरोना को लेकर आमजन में जागरूकता लाने के लिए प्रत्येक वार्ड में ऑटो घुमाई जाएगी। महापौर उत्तर कुन्ती देवड़ा परिहार ने बुधवार को 25 ऑटो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रत्येक वार्ड में ऑटो जाएंगे। वहीं मास्क व कोरोना जागरूकता संबंधी पेफलेट भी वितरित किए जाएंगे।

Home / Jodhpur / नियम तोडऩे पर हर सीज हो रही 15 से ज्यादा दुकानें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो