scriptजोधपुर यूआईटी के पूर्व चेयरमैन चम्पालाल सालेचा की याद में मार्ग का नामकरण | Naming the road in memory of Champalal Salecha | Patrika News
जोधपुर

जोधपुर यूआईटी के पूर्व चेयरमैन चम्पालाल सालेचा की याद में मार्ग का नामकरण

जोधपुर. जोधपुर यूआईटी ( Jodhpur UIT ) के पूर्व चेयरमैन स्व.चम्पालाल सालेचा ( Champalal Salecha ) की याद में मार्ग के नामकरण समारोह ( naming ceremony of the Marg ) में शनिवार को अग्रसेन वाटिका में कई हस्तियां जुटीं। समारोह के दौरान अतिथियों ने सालेचा का योगदान रेखांकित किया और उनकी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। साथ ही जनसेवा और संगठन के लिए सदैव तत्पर रहने वाला व्यक्तित्व करार दिया। समारोह में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत ( Union jal shakti minister Gajendrasingh Shekhawat ) मुख्य अतिथि व राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया ( Narayan Panchariya ) विशिष्ट अतिथि थे। अध्यक्षता राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया ( gulabchand katariya ) ने की। कार्यक्रम में महापौर घनश्याम ओझा ( mayor ghanshyam ojha ) ने स्वागत उदबोधन दिया।
 
 
 
 
 

जोधपुरAug 10, 2019 / 12:26 pm

M I Zahir

Naming the road in memory of Champalal Salecha

Naming the road in memory of Champalal Salecha

जोधपुर. यहां भारी गहमागहमी का माहौल था। जोधपुर यूआईटी ( Jodhpur UIT ) के पूर्व चेयरमैन स्व.चम्पालाल सालेचा ( Late Champalal Salecha ) की याद में मार्ग के नामकरण समारोह ( naming ceremony of the Marg ) में शनिवार को अग्रसेन वाटिका में कई हस्तियां जुटीं। समारोह के दौरान अतिथियों ने सालेचा का योगदान रेखांकित किया और उनकी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। साथ ही जनसेवा और संगठन के लिए सदैव तत्पर रहने वाला व्यक्तित्व करार दिया। कर्मयोगी चम्पालाल सालेचा मार्ग अनावरण समारोह में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत ( Gajendrasingh Shekhawat ) मुख्य अतिथि व राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया ( Narayan Panchariya ) विशिष्ट अतिथि थे। अध्यक्षता राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया ( gulabchand katariya ) ने की। कार्यक्रम में महापौर घनश्याम ओझा ने स्वागत उदबोधन दिया। इस मौके प्रेरणा पुंज चम्पालाल सालेचा का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास ( mal suryekanta vyas ), उप महापौर देवेंद्र सालेचा, जिला प्रमुख पुनाराम चौधरी, पूर्व विधायक जोगाराम पटेल, जेडीए के पूर्व चेयरमैन महेंद्रसिंह राठौड़ और भाजपा के शहर जिलाध्यक्ष जगतनारायण जोशी मंचासीन थे।

Home / Jodhpur / जोधपुर यूआईटी के पूर्व चेयरमैन चम्पालाल सालेचा की याद में मार्ग का नामकरण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो