scriptभारतीय सेना में करियर बनाने का बेस्ट ऑप्शन है एनसीसी, सीखने को मिलता है अनुशासन, शौर्य व साहस का पाठ | NCC gives opportunity to join indian military services | Patrika News
जोधपुर

भारतीय सेना में करियर बनाने का बेस्ट ऑप्शन है एनसीसी, सीखने को मिलता है अनुशासन, शौर्य व साहस का पाठ

सेना में जाने का सपना हर युवा का होता है। ऐसे युवाओं के लिए बेहतरीन प्लेटफॉर्म है एनसीसी। जहां से युवाओं को न सिर्फ सेना जैसा अनुशासन, शौर्य एवं साहस का पाठ पढ़ाया जाता है बल्कि उन्हें देश की सेवा के लिए भी तैयार किया जाता है।

जोधपुरNov 25, 2019 / 01:48 pm

Harshwardhan bhati

NCC gives opportunity to join indian military services

भारतीय सेना में करियर बनाने का बेस्ट ऑप्शन है एनसीसी, सीखने को मिलता है अनुशासन, शौर्य व साहस का पाठ

अरविंदसिंह राजपुरोहित/जोधपुर. सेना में जाने का सपना हर युवा का होता है। ऐसे युवाओं के लिए बेहतरीन प्लेटफॉर्म है एनसीसी। जहां से युवाओं को न सिर्फ सेना जैसा अनुशासन, शौर्य एवं साहस का पाठ पढ़ाया जाता है बल्कि उन्हें देश की सेवा के लिए भी तैयार किया जाता है। शहर में जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय सहित कई कॉलेजों एवं स्कूलों में एनसीसी कोर्स हैं। जहां स्कूली या कॉलेज की पढ़ाई के साथ युवा एनसीसी में रहकर सेना में होने वाली ट्रेनिंग, हथियार प्रशिक्षण, अनुशासन आदि की बारीकियां सीख रहे हैं। यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद क्रमश: ए, बी व सी सार्टिफिकेट कैडेट्स को दिए जाते हैं।
शहीद राठौड़ को इस कवि ने दी राजस्थानी भाषा में श्रद्धांजलि, 2016 में शहीद हुआ था शेरगढ़ का यह सपूत

इसलिए मनाया जाता है एनसीसी दिवस
एनसीसी डे नवम्बर के चौथे रविवार को मनाया जाता है। यह भारत के युवा सैन्य संगठन में से एक है। एनसीसी का गठन युवाओं में सेना के प्रति जागरूकता लाने और उन्हे सैन्य स्तर पर तैयार करने के लिए किया गया था। इसका संबंध भारत की तीनों सेनाओं, जल सेना, थल सेना और वायु सेना से है।
राजस्थान हाईकोर्ट के नए भवन का उद्घाटन करने 7 दिसंबर को आएंगे राष्ट्रपति, सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस अलर्ट

इनका कहना है-
एनसीसी ने मेरे व्यक्तित्व को एक नई पहचान दी है। यह मेरे जीवन की ऐसी नींव है, जिसमें आगे चलकर एयरफोर्स में जाने के मेरे सपने को साकार कर सकता हूं। यहां का अनुभव जीवन को प्रेरणा देता रहेगा।
प्रवीण सिंह, एनसीसी 4 राज एयर विंग
आज में जिस मुकाम पर खड़ा हूं, ऐसा कह सकता हूं की यह सब एनसीसी की बदौलत ही है। इसने मुझे अपनी एक नई पहचान दी है।
अंकित कुमार मांकड़, 2 राज

राजस्थान के यह 5 सरकारी कॉलेज 500 विद्यार्थियों को करा रहे अवैध बीएड!
एनसीसी से मैंने आत्मविश्वास और कभी न हार मानने का अनुशासन सीखा है। भारत के युवा राजदूत के रूप में भारत का प्रतिनिधितव करने जैसे अवसर भी मुझे यहां से मिले।
हर्षिता भाटी, 4 राज एयर विंग
देश की सेवा के लिए देशभक्ति का माहौल यहां रहता है। यहां आकर अनुशासन, व्यक्तित्व निखार सहित बहुत कुछ सीखने को मिला है।
दिव्यांशु राय, 2 राज आर्मी विंग

Home / Jodhpur / भारतीय सेना में करियर बनाने का बेस्ट ऑप्शन है एनसीसी, सीखने को मिलता है अनुशासन, शौर्य व साहस का पाठ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो