scriptअगले माह लगेगा पर्यटन सीजन को उम्मीदों के पंख | Next month the tourism season will have wings of hope | Patrika News
जोधपुर

अगले माह लगेगा पर्यटन सीजन को उम्मीदों के पंख

 
‘रिफ आयोजन से राहत तलाशने की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन व मेहरानगढ़ ट्रस्ट

जोधपुरSep 20, 2021 / 11:39 am

Nandkishor Sharma

अगले माह लगेगा पर्यटन सीजन को उम्मीदों के पंख

अगले माह लगेगा पर्यटन सीजन को उम्मीदों के पंख

NAND KISHORE SARASWAT

जोधपुर. कोरोना के कहर के कारण सर्वाधिक प्रभावित रहे पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों की उम्मीदें अब अगले माह अक्टूबर से शुरू होने जा रहे पर्यटक सीजन से है। विश्व पर्यटन के मानचित्र में भारत के दो प्रमुख पर्यटन स्थलों में शुमार मेहरानगढ़ व उम्मेद भवन पैलेस को देखने के लिए हर साल करीब 12 लाख देशी-विदेशी पर्यटक जोधपुर आते हैं। लेकिन वर्ष 2020 में वैश्विक महामारी के कारण मात्र 2 लाख 88 हजार भारतीय पर्यटक और 35 हजार विदेशी पर्यटक जोधपुर पहुंचे थे।
जोधपुर में रिकॉर्ड वैक्सीन से भी मिलेगा फायदा
जोधपुर की पांच सितारा होटल्स, गेस्ट हाउस, टूरिस्ट बस, टैक्सी, ऑटो चालक, तांगा वाले, टूरिस्ट गाइड आदि हजारों लोगों को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से पर्यटकों के कारण ही रोजगार मिलता है। ऐसे में कोरोनारोधक वैक्सीन का लक्ष्य जल्द पूरा होने से पर्यटकों के जोधपुर आने की उम्मीद बढ़ी है। कोरोना वैक्सीन से देश में हालात सामान्य होने पर इस बार का पर्यटक सीजन में भारतीय पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा होने की उम्मीद है। जोधपुर में रिकॉर्ड टीकाकरण के कारण पर्यटक खुद को ज्यादा सुरक्षित महसूस करने का भी फायदा पर्यटन व्यवसाय का होगा। हालांकि पिछले माह अगस्त में 94 हजार 341 भारतीय पर्यटक व 58 अंतरराष्ट्रीय पर्यटक जोधपुर देखने पहुंचे थे।
पर्यटकों को आकर्षित करने के संयुक्त प्रयास शुरू

जोधपुर में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट तथा जयपुर विरासत फ ाउंडेशन की साझा मेजबानी में राजस्थान अन्तरराष्ट्रीय लोक-उत्सव ‘जोधपुर रिफ-2021Ó इस बार अक्टूबर माह में मारवाड़ फेस्टिवल के साथ करने की तैयारी में है। मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के निदेशक करणीसिंह जसोल ने बताया कि रिफ आयोजकों ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों से राजस्थान अन्तरराष्ट्रीय लोक-उत्सव ‘जोधपुर रिफ-2021Ó को मारवाड़ फेस्टिवल के साथ करने का सुझाव दिया था। सुझाव को पर्यटन अधिकारियों ने मंजूर किया और प्रस्ताव को पर्यटन अधिकारियों के मार्फत मंजूरी के लिए राज्य सरकार को प्रेषित किया जा चुका है। ऐसे में दोनों बड़े आयोजन सूक्ष्म रूप से ही यदि एक साथ होने से देश विदेश के पर्यटकों का आकर्षण जोधपुर के प्रति बढ़ेगा।
कोविड से पहले 2019 में पर्यटकों की संख्या
माह ….अंतरराष्ट्रीय पर्यटक…… भारतीय पर्यटक

जनवरी…17757….111804

फरवरी….22542…76932

मार्च….21257….69604

अप्रेल…10445…..42330
मई…..3712…….47686

जून…..1791…….48330
जुलाई..4803…….50932

अगस्त .9546…….151566
सितम्बर .7995…….81568

अक्टूबर .16127…….107127
नवम्बर .22213……121769

दिसम्बर .13473…….15971

कुल …151661….1069365
ऑन अरायवल वीजा से भी फर्क पड़ेगा

कोरोना की तीसरी लहर नहीं आई तो इस बार सीजन में पर्यटकों की बहार छाने की उम्मीद है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय पर्यटक के लिए ऑन अरायवल वीजा से भी संख्या में बढ़ोतरी होगी। यह बढ़ोतरी गाइड और उनके परिवार के लिए राहत लाएगी ऐसी उम्मीद है।
डॉ. शक्तिसिंह खाखड़की, वरिष्ठ गाइड जोधपुर

कोविडकाल में परेशान हुए लोगों में घूमने के प्रति क्रेज

कोविडकाल में घरों में रहकर थक चुके लोगों में अनलॉक के बाद घूमने के प्रति उमंग और उत्साह बढ़ रहा है। उम्मीद है दीपावली से शुरू होने वाला पर्यटन सीजन पर्यटन व्यवसाय के साथ प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े लोगों की जीवन में बदलाव लाएगा। नियम व शर्तो में राहत के साथ अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए ऑन अरायवल वीजा का फायदा पर्यटन व्यवसाय को जनवरी के बाद ही मिलने की उम्मीद है।
करणीसिंह जसोल, निदेशक मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट जोधपुर

कोविड प्रभावित वर्ष 2020 में पर्यटकों की संख्या

जनवरी…16499….113196

फरवरी….18400…87907

मार्च….9708….35140

अप्रेल…0…..0

मई…..0…..0
जून…..0…..0

जुलाई..0…..0
अगस्त …0…..0

सितम्बर .0…..0
अक्टूबर .9…….14679

नवम्बर .52……39326
दिसम्बर .85……52930
कुल …44753….343178

Home / Jodhpur / अगले माह लगेगा पर्यटन सीजन को उम्मीदों के पंख

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो