scriptnigahban | सुझावों की सरिता से बने डीपीआर | Patrika News

सुझावों की सरिता से बने डीपीआर

locationजोधपुरPublished: Mar 04, 2023 11:59:08 pm

Submitted by:

Sandeep Purohit

निगहबान

सुझावों की सरिता से बने डीपीआर
सुझावों की सरिता से बने डीपीआर
संदीप पुरोहित

गुलाब सागर के संरक्षण के लिए राजस्थान पत्रिका लगातार अभियान चलाए हुए है। इसी का परिणाम है कि राज्य सरकार ने बजट में पांच करोड़ रुपए गुलाब सागर सहित अन्य जलाशयों को देने की घोषणा की है। बजट घोषणा के बाद संरक्षण एवं विकास के लिए पैसा तो देर सवेर आ ही जाएगा, पर चिंता कुछ और भी है। क्या आए हुए पैसे का सदपुयोग होगा ? पत्थर उखाड़ने और लगाने में पानी की तरह पहले करोड़ों रुपए बहाए जा चुके हैं। प्लानिंग के नाम पर डीपीआर का खेल भी खूब खेला जाता है। कभी रिपोर्ट नहीं बनती है, तो कभी बन जाती है तो लागू नहीं हो पाती है। फिर टेंडर का खेल होता है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.