सुझावों की सरिता से बने डीपीआर
जोधपुरPublished: Mar 04, 2023 11:59:08 pm
निगहबान


सुझावों की सरिता से बने डीपीआर
संदीप पुरोहित गुलाब सागर के संरक्षण के लिए राजस्थान पत्रिका लगातार अभियान चलाए हुए है। इसी का परिणाम है कि राज्य सरकार ने बजट में पांच करोड़ रुपए गुलाब सागर सहित अन्य जलाशयों को देने की घोषणा की है। बजट घोषणा के बाद संरक्षण एवं विकास के लिए पैसा तो देर सवेर आ ही जाएगा, पर चिंता कुछ और भी है। क्या आए हुए पैसे का सदपुयोग होगा ? पत्थर उखाड़ने और लगाने में पानी की तरह पहले करोड़ों रुपए बहाए जा चुके हैं। प्लानिंग के नाम पर डीपीआर का खेल भी खूब खेला जाता है। कभी रिपोर्ट नहीं बनती है, तो कभी बन जाती है तो लागू नहीं हो पाती है। फिर टेंडर का खेल होता है।