RBSK Scheme: अब सुन व बोल पाएंगे मासूम स्वरूप व सुमन
जन्मजात गूंगे बहरे मासूमों का एमडीएम में हुआ निःशुल्क कोकलीयर इम्प्लांट
जोधपुर
Published: July 02, 2022 07:58:25 pm
जोधपुर.
राजस्थान में महंगे इलाज की सुविधाएं भी नि:शुल्क मिल रही है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना प्रदेशवासियों के लिए वरदान साबित हो रही है। इसमें कोकलियर इंप्लांट जैसे बड़े इलाज भी इसमें शामिल किए गए हैं ताकि मरीजों को इलाज के लिए किसी प्रकार की असुविधा ना हो। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बलवंत मंडा ने बताया कि आरबीएसके की टीमों द्वारा नियमित रूप से विजिट कर बच्चों की स्क्रीनिंग की जा रही है उन्होंने बताया कि इसी दौरान बालेसर खण्ड में कार्यरत आरबीएसके टीम ए के डॉ.धीरज गोयल व एएनएम मंजू कुमारी ने जब केतु कल्ला गांव की आंगनवाड़ी पर स्वास्थ्य जाच की तो स्वरूप को सुनने व बोलने की समस्या से ग्रषित पाया। वही ओसियां ब्लॉक आरबीएके टीम ए द्वारा स्क्रीन में मासूम सुमन को जन्मजात बोलने व सुनने की समस्या थी। स्क्रीनिंग के बाद टीमों ने दोनो मासूमों को उपचार हेतु जोधपुर माथुरादास माथुर अस्पताल रेफर किया जहाँ सम्पूर्ण जांच के बाद चिकित्सको ने कोकलियर इम्प्लांट की सलाह दी। परिजनों को इनके इलाज का पूरा खर्च मुख्यमंत्री राहत कोष से होने की बात बताई। गौरतलब है की यह कॉकलियर इंप्लांट का खर्च 5-6 लाख रुपए आता है। आरबीएसके जिला नोडल व आरसीएचओ डॉ कौशल दवे ने बताया कि दोनो मासूमों का सफल ऑपरेशन माथुरादास माथुर अस्पताल में अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित के निर्देशन में डॉ. भारती सोलंकी, डॉ. अंतिमा, डॉ. आरएस जोधा डॉ. कुलदीप डॉ. रूचिका, डॉ. प्रिती, डॉ.हर्षिता, डॉ. राघव शर्मा व एनेस्थेसिया विभाग के डॉ. गीता, डॉ. शोभा उज्जवल, डॉ. ओपी सोनी, डॉ. पूजा आदि की टीम ने किया। स्क्रीनिंग से लेकर ऑपरेशन तक समन्वयक के रूप में डीईआयीसी स्टाफ के डॉ. सोनिया मुंडेल, डॉ. शबनम खान (फिजियोथिरेपिस्ट) व श्रवणराम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

अब सुन व बोल पाएंगे मासूम स्वरूप व सुमन
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
