scriptलॉकडाउन का एक महीना, अब हर दिन 20 से ज्यादा दिहाड़ी परिवारों की आ रही डिमांड | now more than 20 daily wage demand is coming every day | Patrika News
जोधपुर

लॉकडाउन का एक महीना, अब हर दिन 20 से ज्यादा दिहाड़ी परिवारों की आ रही डिमांड

– महामारी से महामुकाबला

जोधपुरMay 20, 2021 / 10:31 pm

Avinash Kewaliya

लॉकडाउन का एक महीना, अब हर दिन 20 से ज्यादा दिहाड़ी परिवारों की आ रही डिमांड

लॉकडाउन का एक महीना, अब हर दिन 20 से ज्यादा दिहाड़ी परिवारों की आ रही डिमांड

जोधपुर। राजस्थान पत्रिका की प्रेरणा से शुरू किया गया रसद बैंक लगातार पिछले एक सप्ताह में 150 से अधिक परिवारों तक जरूरत का सामान पहुंचा चुका है। जनअनुशासन पखवाड़ा और लॉकडाउन के चलते पिछले एक माह से दिहाड़ी पर काम करने वालों की आय बंद है। ऐसे में अब जरूरत के लिए प्रतिदिन 20 से भी अधिक परिवारों की डिमांड आ रही है। उड़ान फाउंडेशन की ओर से इस रसद बैंक को चलाया जा रहा है। अध्यक्ष वरूण धनाडिया ने बताया कि प्रतिदिन दुष्यंत व्यास, राजेंद्र कुमावत, गगन, जितेन, कुणाल, इ.शहजाद खान व अन्य युवाओं की टीम खुद बैठकर रसद पैकेट तैयार करती है। इसमें एक परिवार के 10 से 15 दिन जितना रसद सामान होता है। कई बार तो लोग खुद आकर ले जाते हैं, जो आने में सक्षम नहीं है उनको टीम के सदस्य भरत लोहिया, आदित्य, भरत परिहार, भरत जांगिड, रोहित चुगानी, हिमांशु कच्छवाहा, आदित्य शर्मा अलग-अलग वाहनों से जाकर घर तक पहुंचा कर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर जारी की गइ हेल्पलाइन का अच्छा रेस्पांस आ रहा है। वरूण ने बताया कि लॉकडाउन जारी रहने तक और जरूरतमंदों की डिमांड आने तक यह सेवा कार्य जारी रहेगा।

Home / Jodhpur / लॉकडाउन का एक महीना, अब हर दिन 20 से ज्यादा दिहाड़ी परिवारों की आ रही डिमांड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो