scriptअभी 54-55 फीसदी आबादी ही फुली वैक्सीनेटेड | Now only 54-55 of the population is fully vaccinated | Patrika News
जोधपुर

अभी 54-55 फीसदी आबादी ही फुली वैक्सीनेटेड

 
 
चिंता की बात जोधपुर के लिए

जोधपुरDec 04, 2021 / 11:32 pm

Abhishek Bissa

अभी 54-55 फीसदी आबादी ही फुली वैक्सीनेटेड

अभी 54-55 फीसदी आबादी ही फुली वैक्सीनेटेड

फैक्ट फाइल
प्रथम डोज ले चुके- 2308198

द्वितीय लेने वाले-1239788
जोधपुर की टारगेटेड वयस्क आबादी- 26,94,950

कुल डोज लग चुकी है-3547986

जोधपुर. कभी डेल्टा तो कभी ओमिक्रॉन जैसे कोरोना के वेरिएंट सामने आ रहे हैं, लेकिन चिंता की बात जोधपुर के लिए यह है कि यहां अभी केवल 54-55 फीसदी ही लोग फुली वैक्सीनेटेड हैं। नया वेरिएंट आ गया तो टीके न लगवाने वालों को खतरा रहेगा। अनुमानित वयस्क आबादी के हिसाब से केवल 46 प्रतिशत लोग ही द्वितीय डोज वैक्सीनेटेड हुए हैं। वहीं टीके लगवाने वालों में करीब 54-55 प्रतिशत ने द्वितीय डोज ली है।
दूसरी डोज वाले समय पर आ जाए तो खतरा टालेंगे
जोधपुर में कई लोग द्वितीय वैक्सीनेशन कराने समय पर नहीं पहुंच रहे हैं। कोरोना से मुकाबला भी शहर आसानी से कर सकेगा। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग दूसरा वैक्सीनेशन समय पर कराने के लिए जोर दे रहा है।
इनका कहना हैं…

जोधपुर में फुली वैक्सीनेटेड लोग 54-55 प्रतिशत हैं। टीके से वंचित लोगों को कोरोना से खतरा है। वंचित लोग ज्यादा से ज्यादा आकर प्रथम-द्वितीय डोज लगवा लें।
– डॉ. कौशल दवे, आरसीएचओ
25,429 को लगा कोविड टीका

जोधपुर में 25,429 का शनिवार को कोविड टीकाकरण किया गया। 6268 को प्रथम डोज व 19,161 को द्वितीय डोज लगी। कुल 224 साइट्स पर वैक्सीनेशन चला। हैल्थ वर्कर्स को द्वितीय डोज, 9 फ्रंटलाइन वर्कर्स को द्वितीय डोज लगाई गई। शेष 18 प्लस को प्रथम-द्वितीय डोज लगाई गई।

डेंगू के 15 केस मिले, कोरोना शून्य

डेंगू वायरस के शनिवार को 15 केस मिले। वहीं 7 केस एम्स तो 8 केस डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज संबंद्ध अस्पतालों से सामने आए। ये रिपोर्ट एलाइजा व कार्ड टेस्ट मिलाकर डेंगू रोगियों की है। कोरोना रोगियों का आंकड़ा शनिवार को शून्य रहा। दिसंबर माह के 4 दिन में 2 कोरोना पॉजिटिव और 1 डिस्चार्ज है। इस साल अब तक 71249 पॉजिटिव, डिस्चार्ज 67507 और 12 सौ की मौत हुई।

Home / Jodhpur / अभी 54-55 फीसदी आबादी ही फुली वैक्सीनेटेड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो