scriptअब बजरी माफिया पर ड्रॉन से नजर | Now watch the gravel mafia with the drones | Patrika News
जोधपुर

अब बजरी माफिया पर ड्रॉन से नजर

– लूनी नदी के पास जेसीबी जब्त
– डांगियावास बाइपास पर खाली की बजरी, डम्पर जब्त

जोधपुरMay 26, 2019 / 12:52 am

jitendra Rajpurohit

Now watch the gravel mafia with the drones

अब बजरी माफिया पर ड्रॉन से नजर

जोधपुर. अदालत की रोक के बावजूद पुलिस व खनिज महकमे की मिलीभगत से बेकाबू हो चुके बजरी माफिया पर कार्रवाई के लिए पुलिस ने ड्रॉन की मदद लेनी शुरू कर दी है। सहायक पुलिस आयुक्त डॉ. हेमंत जाखड़ ने बताया कि शनिवार को ड्रॉन उडक़र गुड़ा बिश्नोइयां गांव में लूनी के किनारे सक्रिय बजरी माफिया की गतिविधियों का जायजा लिया। झाडि़यां साफ कर रही जेसीबी नजर आने पर कुड़ी भगतासनी थानाधिकारी अशोक आंजणा को मौके पर बुलाया और बजरी खनन में प्रयुक्त होने की आशंका से बिना नम्बर की जेसीबी जब्त की गई।पुलिस ने जिस जगह जेसीबी जब्त की वो खेत है अथवा नदी के ओरण की भूमि है, इसकी जांच के लिए खजिन विभाग को लिखा गया है।
पुलिस को देख बजरी खाली कर भाग रहा डम्पर जब्त
डांगियावास बाइपास पर महादेवजी का धूणा के पास शनिवार शाम पुलिस ने बजरी से भरे डम्पर का पीछा किया। पुलिस को देख चालक डम्पर को और तेजी से भगाने लगा और डम्पर की लिफ्ट ऊपर कर सडक़ पर बजरी खाली कर दी। पुलिस ने पीछा जारी रखा और डम्पर रोका और बनाड़ थाना पुलिस ने जब्त किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो