scriptजनता ने साथ दिया तो जल्द फीडबैक में होंगे नम्बर वन | Number one will soon be in feedback if the public supports | Patrika News
जोधपुर

जनता ने साथ दिया तो जल्द फीडबैक में होंगे नम्बर वन

– अभी अजमेर की जनता है सबसे ज्यादा जागरूक
– जोधपुर उत्तर निगम से 35 हजार लोगों ने दिया फीडबैक
 

जोधपुरMar 05, 2021 / 09:24 pm

Avinash Kewaliya

जनता ने साथ दिया तो जल्द फीडबैक में होंगे नम्बर वन

जनता ने साथ दिया तो जल्द फीडबैक में होंगे नम्बर वन

जोधपुर।
स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में इस बार प्रदेश में अजमेर की जनता की भागीदारी और सक्रियता सबसे अधिक नजर आ रही है। कोटा के बाद जोधपुर तीसरे स्थान पर है। हालांकि निकाय के हिसाब से बात करें तो जोधपुर उत्तर दूसरे स्थान पर है। इसी माह फिजिकल वैरिफिकेशन के लिए टीम दौरा करेगी। ऐसे में अभी मौका है कि जोधपुर जल्द ही सभी को पछाड़ कर नम्बर वन आ सकता है।
क्या है सिटीजन फीडबैक

जनता ऑनलाइन सिटीजन फीडबैक में हिस्सा लेती है। इसमें स्वच्छता से जुड़े सवालों के जवाब देती है। जरूरी नहीं कि हर जवाब सकारात्मक हो, यथास्थिति भी बताई जा सकती है। लेकिन रैंकिंग इस पर निर्भर करती है कि किस शहर के कितने लोगों ने इसमें हिस्सा लिया। फिलहाल प्रदेश में अजमेर सिटीजन फीडबैक में आगे चल रहा है।
इस प्रकार है स्थिति
– अजमेर – 58903
– जोधपुर उत्तर – 35495

– कोटा दक्षिण – 30667
– कोटा उत्तर – 22538

– जैसलमेर – 17372
– जोधपुर दक्षिण – 16785

कोटा थोड़ा आगे, जयपुर पिछड़ा

सिटीजन फीडबैक में पिछली बार जोधपुर सबसे आगे था। इस बार 58 हजार से अधिक फीडबैक के साथ अजमेर टॉप पर है, कोटा 53 हजार 200 से अधिक और जोधपुर 52 हजार 200 से अधिक फीडबैक करवा चुका है। जयपुर से अब तक महज 4 हजार की फीडबैक हुए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो