scriptअंतिम दिन उम्मीदवारों ने झौंकी पूरी ताकत, मतदान आज | On the last day, the candidates show full vigor, voting today | Patrika News

अंतिम दिन उम्मीदवारों ने झौंकी पूरी ताकत, मतदान आज

locationजोधपुरPublished: Mar 05, 2021 12:33:55 am

Submitted by:

rajesh dixit

राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन चुनाव
अध्यक्ष,महासचिव और उपाध्यक्ष पद पर चतुष्कोणीय मुकाबला

अंतिम दिन उम्मीदवारों ने झौंकी पूरी ताकत, मतदान आज

अंतिम दिन उम्मीदवारों ने झौंकी पूरी ताकत, मतदान आज

जोधपुर.अधिवक्ताओं का सबसे बड़ा संगठन राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में मतदान शुक्रवार को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। प्रचार के अंतिम दिन उम्मीदवारों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी। गुरुवार को सुबह से लेकर शाम तक न्यायालय परिसर में चुनावी माहौल नजर आया। उम्मीदवार
अपने समर्थकों के साथ अधिवक्ताओं से वोट की अपील करते नजर आए। इस दौरान कचहरी परिसर में भारी भीड़ रही। उम्मीदवारों ने प्रचार के लिए रंगीन विजिटिंग कार्ड का भरपूर इस्तेमाल किया। चुनाव कमेटी ने मतदान के लिए पूरी तैयारियां कर ली। जिला न्यायालय परिसर में दो बूथ लगाए जाएंगे। इनमें मतदाता क्रमांक एक से 3202 तक के अधिवक्ता वोट सकेंगे जबकि झालामंड स्थित उच्च न्यायालय परिसर में बनाए गए बूथ में बचे हुए अधिवक्ता मतदान कर सकेंगे।
चुनाव प्रचार सामग्री प्रतिबंधित

मुख्य चुनाव अधिकारी मंछाराम टाडा ने बताया कि शुक्रवार को मतदान के दौरान न्यायालय परिसर में किसी भी प्रत्याशी के पक्ष अथवा विपक्ष में पोस्टर,होर्डिंग,बैनर सहित किसी भी प्रकार से प्रचार नहीं किया जा सकेगा, इस दौरान चुनाव प्रचार सामग्री प्रतिबंधित रहेगी। मतदान के दिन किसी भी प्रत्याशी द्वारा नियमों की अवहेलना करने पर उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
चुनाव -2021 एक नजर में

-शुक्रवार को मतदान समय

-जिला न्यायालय परिसर में -सुबह 8 बजे से सांय 5 बजे तक
-उच्च न्यायलय परिसर -सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक

-कुल पंजीकृत मतदाता -3306
-कुल प्रत्याशी-29
मतगणना शुक्रवार सांय 7.30 बजे से
परिणाम शुक्रवार रात 11 बजे तक

उम्मीदवार

अध्यक्ष पद पर -4
नाथूसिंह राठौड़ ,प्रवीणदयाल दवे,गोपालराज कल्ला,श्यामसिंह चौहान

महासचिव पद पर -4

रतनलाल सारस्वत,गिरधारी सिंह,दर्शनराम,राजकुमार यादव

उपाध्यक्ष पद पर -4
गोकुलेश बोहरा,रतनाराम ठोलिया,देवेश बोहरा,युगलकिशोर मामनानी
पुस्तकालय सचिव पर-3

भगवती पवार,कामिनी चौहान,श्याम सिंह

सह सचिव पद पर -6
कैलाशकुमार प्रजापत,जितेंद्र,बुद्धाराम चौधरी,लक्ष्मीनारायण माथुर,जितेंद्र सिंह,नरपतसिंह राठौड़

कोषाध्यक्ष पद पर -8

अशोककुमार व्यास,अमरदीप लाम्बा,दिनेश पटेल,हरिचरण प्रजापत,कंवरलाल विश्नोई,महेश जोशी,शैलेंद्र सिंह,शिवांग सोनी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो