scriptबैंंकों की तर्ज पर अब डाक विभाग के भी टोल फ्री नम्बर | On the lines of banks, now the toll free numbers of the postal dept | Patrika News
जोधपुर

बैंंकों की तर्ज पर अब डाक विभाग के भी टोल फ्री नम्बर

– ग्राहकों को जोडऩे के लिए विभाग ने पहली बार जारी किया टोल फ्री नंबर- बचत बैंक खाता धारकों को मिलेगी घर बैठे सुविधा

जोधपुरOct 30, 2021 / 12:49 pm

Gajendrasingh Dahiya

बैंंकों की तर्ज पर अब डाक विभाग के भी टोल फ्री नम्बर

बैंंकों की तर्ज पर अब डाक विभाग के भी टोल फ्री नम्बर

जोधपुर. डाक विभाग ने पहली बार अपनी सेवाओं को लेकर टोल फ्री नम्बर जारी किए हैं। जिससे कोई भी व्यक्ति घर बैठे डाक विभाग की सेवाएं प्राप्त कर सकेगा। विशेषकर बचत बैंक खाता धारकों को अपनी छोटी-मोटी समस्या के समाधान के लिए डाकघर नहीं आना पड़ेगा।
विभाग ने इण्टर एक्टिव वॉइस रेस्पान्स टोल फ्री नम्बर 18002666868 जारी किया है। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जारी यह ट्रोल फ्री नम्बर हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में शुरू किया गया है। इस सुविधा का सर्वाधिक लाभ सीनियर सिटीजन, महिलाएं, सुदूर क्षेत्रों में रहने वाले उन लोगों को मिलेगा जो डाकघर में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं हो सकते।
बचत बैंक खाता से जुड़ा होना चाहिए मोबाइल नम्बर
इस सुविधा का लाभ सिर्फ वो ही बचत बैंक खाता धारक ले सकते हैं जिनका मोबाइल नम्बर उनके खाते से जुडा हुआ है। टोल फ्री नम्बर पर फ ोन करके खाता धारक अपने खाते के बैलेन्स पता कर सकते हैं। अपने एटीएम को ब्लॉक करवा सकते हैं। अपने चैक बुक की स्थिति पता कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त टोल फ्र ी नम्बर पर कॉल करके खाता धारक अपने नए एटीएम की रिक्वेस्ट डाल सकते हैं। उसका पिन बदल सकते हैं। साथ ही डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।
……….
‘डाक विभाग की ओर से अपनाई जा रही नवीनतम टेक्नोलॉजी के क्रम में यह ट्रोल फ्री नम्बर जारी किया गया है। इसका ग्राहकों को काफी फायदा होगा।’
सचिन किशोर, पोस्टमास्टर जनरल (पश्चिमी क्षेत्र) जोधपुर

Home / Jodhpur / बैंंकों की तर्ज पर अब डाक विभाग के भी टोल फ्री नम्बर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो