scriptमहावीर जयंती पर होंगे केवल परोपकार के कार्य | Only charity work will be done on Mahavir Jayanti | Patrika News
जोधपुर

महावीर जयंती पर होंगे केवल परोपकार के कार्य

कोरोनाकाल की मुश्किल घड़ी में 25 से 27 अप्रेल तक रक्तदान

जोधपुरApr 24, 2021 / 11:02 am

Nandkishor Sharma

महावीर जयंती पर होंगे केवल परोपकार के कार्य

महावीर जयंती पर होंगे केवल परोपकार के कार्य

जोधपुर. भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव 25 अप्रेल को घरों में मनाया जाएगा। जन्म कल्याण समिति के सलाहकार कानराज मोहनोत व मिठूलाल डागा ने बताया भगवान महावीर जयंती पर उनके सिद्धान्तों व संदेशों का पालन करते हुए परोपकार के कार्य किए जाएंगे। अध्यक्ष शरद सुराणा व सचिव मितेश जैन ने बताया कि महावीर जयंती पर 24 सधार्मिक परिवारों को सहयोग तथा गौशालाओं तथा पशु-पक्षियों के लिए सेवा कार्यक्रम गाइडलाइन पालना के साथ किए जाएंगे। रक्तदान संयोजक तरुण कटारिया ने बताया की अलग अलग ब्लड बैंकों 25 से 27 अप्रेल तक समिति सदस्य रक्तदान कोरोनाकाल की मुश्किल घड़ी में अपनी भागीदारी निभाएंगे।समिति के प्रवक्ता प्रवीण सुराणा ने बताया कि जीव दया कार्यक्रम के तहत विभिन्न गौशालाओं में गायों के लिए हरे चारे की गाड़ियां भेजी जाएगी।
सिवांची ओसवाल संस्थान

जोधपुर के अध्यक्ष प्रकाश जीरावला ने बताया कि भगवान महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक दिवस पर विभिन्न गौ -शालाओं में चारा, बंदरो , श्वानों मछलियों , चीटियां के लिए भी भिन्न – भिन्न स्थानों पर जाकर खाद्य सामग्री वितरित की जाएगी।

Hindi News/ Jodhpur / महावीर जयंती पर होंगे केवल परोपकार के कार्य

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो