scriptPIE ओलंपिक स्कूली खेलों का आगाज, विभिन्न खेलों में दमखम दिखाने उमड़े कई स्कूलों के सैकड़ों विद्यार्थी | patrika in education PIE olympics started at gaushala maidan jodhpur | Patrika News
जोधपुर

PIE ओलंपिक स्कूली खेलों का आगाज, विभिन्न खेलों में दमखम दिखाने उमड़े कई स्कूलों के सैकड़ों विद्यार्थी

राजस्थान पत्रिका की मेजबानी और माध्यमिक शिक्षा विभाग व बच्छराज यूनिफॉर्म की साझेदारी में स्कूली खेलों का महाकुंभ पाई ओलंपिक गेम्स बुधवार से शाला क्रीड़ा संगम गौशाला मैदान में शुरू हुआ। पाई ओलंपिक खेलों का उद्घाटन सुबह हुआ।

जोधपुरFeb 05, 2020 / 01:18 pm

Harshwardhan bhati

patrika in education PIE olympics started at gaushala maidan jodhpur

PIE ओलंपिक स्कूली खेलों का आगाज, विभिन्न खेलों में दमखम दिखाने उमड़े कई स्कूलों के सैकड़ों विद्यार्थी

वीडियो : अरविंदसिंह राजपुरोहित/जेके भाटी/जोधपुर. राजस्थान पत्रिका की मेजबानी और माध्यमिक शिक्षा विभाग व बच्छराज यूनिफॉर्म की साझेदारी में स्कूली खेलों का महाकुंभ पाई ओलंपिक गेम्स बुधवार से शाला क्रीड़ा संगम गौशाला मैदान में शुरू हुआ। पाई ओलंपिक खेलों का उद्घाटन सुबह हुआ। उद्घाटन समारोह के अतिथि बिलाड़ा विधायक हीराराम मेघवाल, लूणी विधायक महेन्द्रसिंह विश्नोई, भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग, जेएनवीयू कुलपति प्रवीणचंद्र त्रिवेदी, जिला परिषद् सीइओ इन्द्रजीत यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर एमएल नेहरा, डीसीपी इस्ट धर्मेन्द्रसिंह यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा हिंगोनिया, जेएनवीयू स्पोट्र्स बोर्ड सचिव अमानसिंह सिसोदिया, स्कूल शिक्षा विभाग संयुक्त निदेशक प्रेमचंद सांखला, जिला शिक्षाधिकारी डॉ भल्लूराम खींचड़, उप जिलाशिक्षाधिकारी प्रहलादराम जोया, बच्छराज एण्ड संस के प्रफुल्ल जैन, एल्यूर स्टार के डायरेक्टर व फाउंडर पंकज शर्मा, एक्स्ट्रा माक्र्स कोचिंग सेंटर से एकता आनंद, एल्यूर स्टार के डायरेक्टर व मिसेज इंडिया यूनिवर्स ग्लोब कंचन सोलंकी रहे।–
ये खेल हो रहे हैं
मेजर खेल (कोई एक खेल में भाग ले सकते हैं)
कबड्डी, खो-खो, टेनिस सिंगल, वालीबॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल, रस्साकशी, बैडमिंटन सिंगल व जूडो।
एथलेटिक्स (अधिकतम कोई भी तीन खेलों में भाग ले सकते है)
एथलेटिक्स (100, 200, 400, 800 व 1500 मी दौड़ , लांग जम्प, गोला फेंक, तश्तरी फेंक, भाला फेंक)

नेत्रहीनों को प्लेटफॉर्म
पाई ओलंपिक में इस बार नेत्रहीन खिलाडिय़ों को प्लेटफॉर्म दिया जा रहा। जिसमें 100, 200, 400 मीटर दौड़ व गोला फेंक प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। इसमें खिलाड़ी बी-1 व बी-2 कैटेगिरी में भाग ले सकते हैं।

दो आयु वर्ग के खिलाड़ी ले रहे भाग
पाई स्कूल ओलंपिक में दो आयु वर्ग बनाए गए हैं। जिसमें 14 वर्ष तक (कक्षा 6 से 8 ) तथा 19 वर्ष तक (कक्षा 9 से 12 ) के विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। पाई स्कूल ओलंपिक में किसी स्कूल व विद्यार्थी के लिए किसी तरह की रजिस्ट्रेशन फीस नहीं रखी गई है। पाई स्कूल में केवल स्कूली विद्यार्थी ही भाग ले सकते हैं। इनमें खिलाड़ी की आयु 28 फरवरी 2020 को 14 व 19 वर्ष से कम होनी चाहिए।

इनमें मिलेगी ट्रॉफीज
– सर्वाधिक प्रतिनिधित्व के लिए।
– सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली स्कूल।
– सुपर स्कूल ट्रॉफी, पाई स्कूल ओलंपिक के ग्रेडिंग सिस्टम के आधार पर।

इन बातों का रखें ध्यान
– खिलाड़ी खेल अनुसार किट में रहेंगे।
– टीम को निर्धारित समय पर पहुंचना होगा, देरी से पहुंचने वाली टीम को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जाएगा।
– प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यालयों को अपना ध्वज साथ लेकर आना होगा।
– विवाद होने की स्थिति में जिम्मेदारी संस्था प्रधान की होगी।
– निर्णायकों का निर्णय अंतिम व मान्य होगा।
– तीन दिवसीय पाई ओलंपिक में किसी विद्यार्थी को खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने की व्यक्तिगत एंट्री नहीं दी जाएगी।
– प्रतियोगिता में विद्यार्थी को उसकी स्कूल के द्वारा ही खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर दिया जाएगा।

यहां करें संपर्क
पाई ओलंपिक से संबंधित जानकारी के लिए सुबह 10 से शाम 6 बजे तक मोबाइल नम्बर 9413864331, 7976052308, 9588296334 व 9829575852 पर संपर्क कर सकते है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो