scriptपीएफ विभाग ने निकाला 3 टन से ज्यादा ई-वेस्ट | PF department removes more than 3 tonnes of e-waste | Patrika News
जोधपुर

पीएफ विभाग ने निकाला 3 टन से ज्यादा ई-वेस्ट

पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड का ई-वेस्ट संग्रह कार्यक्रम- अब तक 7 टन से ज्यादा ई-कचरा संग्रह

जोधपुरOct 22, 2021 / 11:57 pm

Amit Dave

पीएफ विभाग ने निकाला 3 टन से ज्यादा ई-वेस्ट

पीएफ विभाग ने निकाला 3 टन से ज्यादा ई-वेस्ट

जोधपुर।
राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट के संग्रह का लेकर चलाए जा रहे ई-वेस्ट मेगा ड्राइव में बोर्ड ने अब तक करीब 7 टन से ज्यादा ई-वेस्ट इक_ा कर लिया है। इसमें अकेले पीएफ विभाग की ओर से करीब 3 टन से ज्यादा ई-वेस्ट को बाहर किया गया। क्षेत्रीय पीएफ कमिश्नर राजेशकुमार मीना ने बताया कि विभाग में लंबे समय से खराब व नाकारा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस कम्प्यूटर आदि पड़े थे, जिनको पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मेगा ड्राइव के तहत दिया गया।

लोगों का सहयोग मिल रहा
पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अमित शर्मा ने बताया कि मेगा ड्राइव में लोगों का सहयोग मिल रहा है। इसी का नजीता है कि अब तक 7 टन से ज्यादा ई-वेस्ट संग्रह किया जा चुका है। इस संग्रहित ई-वेस्ट का अधिकृत रीसायक्लर कंपनी वैज्ञानिक तरीके से निस्तारित करेगी।
—-
शहरवासियों से अपील
शर्मा ने शहरवासियों से अपील की है कि वे इस मुहिम से जुड़कर पर्यावरण को स्वच्छ व सुरक्षित रखने के प्रयासों में सहयोग दे।

Home / Jodhpur / पीएफ विभाग ने निकाला 3 टन से ज्यादा ई-वेस्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो