scriptPIE summer camp: पाई समर केम्प में योगा के साथ सेल्फ डिफेन्स के गुर सीख रहे बच्चे, देखें Video… | PIE summer camp: Kids learning self defense techniques with yoga | Patrika News
जोधपुर

PIE summer camp: पाई समर केम्प में योगा के साथ सेल्फ डिफेन्स के गुर सीख रहे बच्चे, देखें Video…

PIE summer camp: युवतियों में हेयर स्टाइल एण्ड ब्यूटी केयर का क्रेज बच्चे योगा, स्केटिंग व सेल्फ डिफेन्स के गुर सीख रहे है

जोधपुरMay 27, 2022 / 09:01 pm

जय कुमार भाटी

PIE summer camp: पाई समर केम्प में योगा के साथ सेल्फ डिफेन्स के गुर सीख रहे बच्चे,  देखें Video...

PIE summer camp: पाई समर केम्प में योगा के साथ सेल्फ डिफेन्स के गुर सीख रहे बच्चे, देखें Video…

PIE summer camp: राजस्थान पत्रिका के शैक्षणिक अनुभाग पत्रिका इन एजुकेशन (पाई) व बच्छराज यूनिफॉर्म के संयुक्त तत्वावधान में चल रही पाई समर क्लासेज में प्रतिभागियों में जोश है।

प्रतिभागियों को प्रतिदिन विभिन्न कक्षाओं में प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिल रहा है, जिसको लेकर उनमें उत्साह रहा है। अलग-अलग प्रशिक्षण स्थलों पर कक्षाओं में विशेषज्ञ ज्ञानवर्धक जानकारी दे रहे है। कोई बास्केटबॉल तो कोई सेल्फ डिफेन्स व योगा के गुर सीख रहा है। युवतियां हेयर स्टाइल एण्ड ब्यूटी केयर के टिप्स लेने का क्रेज है। वहीं अन्य कक्षाओं में प्रतिभागियों में उत्साह है।
समर कैम्प स्थल
– होली स्पिरिट सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, पावटा बी रोड।
– सरदार दून पब्लिक स्कूल, भैरूबाग के पास, जालोरी गेट।
– इण्डिगो पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, गणपति नगर, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड।

यहां करें सम्पर्क-
समर कैम्प पाई से संबंधित जानकारी के लिए सुबह 7.30 से 11.30 बजे तक मोबाइल नम्बर 94138-64331 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

मैं विगत 15 वर्षों से समर क्लासेज ले रहा हूं। पाई समर कैंप के साथ अच्छा अनुभव रहा है। समर कैंप में प्रतिभागियों के लिए एक सुनहरा अवसर होता है। समर क्लासेज बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का एक अच्छा प्लेटफार्म मिल जाता है, जहां पर बच्चे अपनी भावनाओं को बिना किसी डर के अध्यापक के साथ एक सहयोगी के समान जुड़ाव महसूस करते है।
– शिवलाल परिहार, पेंटिंग, स्केचिंग एंड कैलीग्राफी टीचर
पाई समर कैंप में हर उम्र के प्रतिभागी भाग ले रहे है। इस कैंप के माध्यम से बच्चों को यही सिखाया जा रहा है कि कैसे इंग्लिश को रोजमर्रा की जिंदगी में लाई जा सके, जिससे उनका डर कम हो सके। पर्सनेलिटी डवलपमेंट से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाया जा सकता है। इसे स्कूलों में भी लागू किया जाना चाहिए, ताकि कोई बच्चा इस अनुभव का लाभ प्राप्त कर सके।
– पूजा जोशी, पीडी एण्ड स्पोकन इंग्लिश एक्सपर्ट

Home / Jodhpur / PIE summer camp: पाई समर केम्प में योगा के साथ सेल्फ डिफेन्स के गुर सीख रहे बच्चे, देखें Video…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो