scriptनालों में कहीं पौधे उग आए तो वहीं प्लास्टिक की थैलियों का कचरा | plants grow somewhere in the drains, there is the waste of plastic | Patrika News
जोधपुर

नालों में कहीं पौधे उग आए तो वहीं प्लास्टिक की थैलियों का कचरा

सावन आ गया, हमारे बरसाती नालों की हालत कुछ ऐसी…
 

जोधपुरJul 29, 2021 / 09:18 pm

Avinash Kewaliya

नालों में कहीं पौधे उग आए तो वहीं प्लास्टिक की थैलियों का कचरा

नालों में कहीं पौधे उग आए तो वहीं प्लास्टिक की थैलियों का कचरा

सावन आ गया, हमारे बरसाती नालों की हालत कुछ ऐसी…

जोधपुर। मानूसन सीजन चल रहा है। सावन आ चुका है। गनीमत है कि दो-तीन तेज बारिशें शहर में नहीं हुई। वरना हमारे डे्रनेज सिस्टम की कलई खुल जाती। हालांकि अभी भी हल्की बौछारों ने हकीकत सामने ला दी है। बारिश से पहले नालों की सफाई तो आवश्यक कार्य होता है। जिसे नगर निगम बकाया टैंडर प्रक्रिया के जरिये पूरा करवाता है। लेकिन दो प्रमुख स्थानों पर नालों की स्थिति ऐसी है।
पहला स्थान – 12वी रोड के समीप नालों की यह स्थिति है कि नाले की उपरी सतह पूरी तरह से प्लास्टिक और कचरे से अटी है। पानी का बहाव पीछे से आया तो भयावह हालात हो सकते हैं।
दूसरा स्थान – चांदना भाखर के समीप मुख्य रोड पर नाले में झाड़ व पौधे उग आए हैं। कोई निगम का अधिकारी यहां आता तक नहीं। यहां भी बारिश का तेज बहाव आया तो सडक़ों पर फैलने से कोई नहीं रोक सकता।

Home / Jodhpur / नालों में कहीं पौधे उग आए तो वहीं प्लास्टिक की थैलियों का कचरा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो