प्लाज्मा डोनेट करने का उत्साह चरम पर
अभियान-प्लाज्मा

जोधपुर. जोधपुर में प्लाज्मा डोनेशन का उत्साह चरम पर पहुंच चुका है। पूर्व में संक्रमित हो चुके युवा अब एक आवाज पर गंभीर कोरोना रोगियों को प्लाज्मा देने पहुंच रहे हैं। अस्पतालों में हर रोज प्लाज्मा डोनेशन होने लगा है। सेवाभावी संगठन कई योग्यजन को प्लाज्मा डोनेशन के लिए प्रेरित भी कर रहे हंै।
जोधपुर ब्लड डोनर्स समूह के विशाल जे डेविस ने बताया कि प्लाज्मा डोनेशन के लिए रिकवर हो चुके मरीजों के लिए अलग से टीम गठित कर रखी है। निजी अस्पताल में भर्ती हेतराम बिश्नोई के लिए एमडीएम अस्पताल में लोको पायलट विजेन्द्र प्रजापत ने डोनेशन किया। रक्तदाता रमेश राठौड़ ने एमजीएच में भर्ती भवानी शंकर बोहरा व निजी अस्पताल में भर्ती सत्यनारायण कच्छवाहा के लिए ए पॉजिटिव प्लाज्मा डोनेट किया। लाल बून्द जिंदगी रक्षक सेवा संस्थान की ओर से प्लाज्मा डोनेशन निरन्तर जारी है। संस्थान राष्ट्रीय अध्यक्ष रजत गौड़ व कैलाश जैन ने बताया कि एमडीएम में भर्ती मरीज ढगलाराम को प्लाज्मा की आवश्यकता थी। सचिव रवि तिवाड़ी को सूचना मिलने पर संस्थान ने डोनर निखिल सोलंकी से संपर्क कर प्लाज्मा डोनेशन करवाया गया। मुकेश शर्मा ने भी सहयोग किया।
अब पाइए अपने शहर ( Jodhpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज