scriptPre-budget talk show में युवाओं व खिलाडि़यों ने रखी अपनी बात | Pre-budget talk show, youth and players put their points | Patrika News
जोधपुर

Pre-budget talk show में युवाओं व खिलाडि़यों ने रखी अपनी बात

जोधपुर ( jodhpur news rajasthan news ).राजस्थान पत्रिका (patrika talk show ) की ओर से मंगलवार को पत्रिका कार्यालय में हुई राज्य बजट पूर्व ( Pre-budget talk show ) चर्चा में युवाओं (youth news ) व खिलाडि़यों ( Players ) ने सरकार से अपने लिए दिल खोल कर बजट देने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि सरकार को इन दोनों के लिए ढंग से बजट ( State budget ) प्रावधान करना चाहिए।

जोधपुरJan 21, 2020 / 06:50 pm

M I Zahir

Pre-budget talk show, youth and players put their points

Pre-budget talk show, youth and players put their points

जोधपुर ( jodhpur news rajasthan news ). राज्य सरकार का आगामी बजट ( State budget ) युवाओं ( youth news ) व खिलाडि़यों ( Players ) पर आधारित होना चाहिए। राजस्थान पत्रिका की ओर से मंगलवार को पत्रिका कार्यालय में आयोजित बजट पूर्व ( Pre-budget talk show ) चर्चा में युवाओं ने यह स्वर मुखर किए। चर्चा के दौरान युवा, छात्र प्रतिनिधि व खिलाडि़यों ( sportspersons ) ने खुल कर अपनी बात रखी। इस टॉक शो ( Pre-budget talk show news ) का फेसबुक पर भी लाइव प्रसारण किया गया। टॉक शो ( live talk show ) में जेएनवीयू छात्र ( students news ) संघ अध्यक्ष रविंद्रसिंह भाटी,जेएनवीयू सिंडिकेट सदस्य व छात्र संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश पंचारिया, शारीरिक शिक्षा विभाग के छात्र संघ अध्यक्ष भूपेंद्रसिंह सांकड़ा,जेएनवीयू के शोधार्थी हुक्माराम चौहान जेएनवीयू विधि संकाय छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष महिपालसिंह राठौड़, एबीवीपी के प्रांत सह मंत्री अविनाश खारा, एबीवीपी के मयंक शर्मा,जेएनवीयू शोध छात्र संघ अध्यक्ष सवाईसिंह सारुण्डा, जेएनवीयू छात्र संघ के पूर्व महासचिव बबलू सोलंकी सैनी, जेएनवीयू छात्र संघ शोध प्रकोष्ठ के महासचिव हरिप्रसाद गर्ग, खेड़ापा के प्रतियोगी परीक्षार्थी नितेशकुमार बामणिया, जेएनवीयू छात्र प्रतिनिधि हनुमान तरड़,लूणी के विद्यार्थी महेंद्र सारण,जेएनवीयू के शोधार्थी कपिल सारण,कबड्डी खिलाड़ी जगदीश जाखड़ व जेएनवीयू शोध परिषद के महासचिव हरिप्रसाद गर्ग ने राज्य बजट के बारे में उपयोगी सुझाव दिए।

Home / Jodhpur / Pre-budget talk show में युवाओं व खिलाडि़यों ने रखी अपनी बात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो