scriptप्रशासनिक अमला बैड बढ़ाने और व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की तैयारी जुटा | Preparations to increase administrative staff and to make arrangement | Patrika News
जोधपुर

प्रशासनिक अमला बैड बढ़ाने और व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की तैयारी जुटा

 
 
-471 नए संक्रमित और 5 की कोरोना ने ली जान

जोधपुरNov 24, 2020 / 11:12 pm

Abhishek Bissa

जोधपुर. जोधपुर में कोरोना संक्रमण अभी भी बेकाबू है। जोधपुर में मंगलवार को 4 और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई और 471 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए। 2 एमजीएच, 2 मौत एमडीएम अस्पताल व 1 एम्स जोधपुर में हुई हैं। अस्पतालों में वृद्ध व गंभीर कोरोना संक्रमित भर्ती चल रहे है। जिनकी ऑक्सीजन सेचुरेशन बराबर आ रही है, ऐसे वृद्धों को तीन-चार दिन में अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा रहा है। ताकि गंभीर मरीजों का उपचार हो सके। संक्रमण की बढ़ती रफ्तार व नई लहर को लेकर प्रशासनिक अमला बैड बढ़ाने और व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की तैयारी में लगा हुआ है। मथुरादास माथुर अस्पताल में चौपासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी कासम खान (70) की मौत हो गई। एमडीएम अस्पताल में भाटियों की ढाणी भोपालगढ़ निवासी रामदीन ( 54) की मौत हो गई। महात्मा गांधी अस्पताल में झालामंड निवासी मोती सिंह (70) और न्यू लोको कॉलोनी आरती (45) का निधन हो गया। एम्स जोधपुर में धिंधोरा सोयला निवासी चैनसिंह (70) की मौत हो गई। उदयमंदिर जोन में 44 सबसे ज्यादा मरीज संक्रमित सामने आए हैं। वहीं देहात के बनाड़ (मंडोर) जोन में सर्वाधिक 29 संक्रमित सामने आए हैं। शहर के मसूरिया, मधुबन,शास्त्रीनगर, शहर परकोटा व प्रतापनगर जोन में भी काफी संख्या में संक्रमित सामने आए हैं। जोधपुर में अब तक 51914 मरीज संक्रमित और 662 से अधिक मौतें हो चुकी हैं। गत 24 दिन में 12299 मरीज संक्रमित और 157 से अधिक मौतें हो चुकी हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो