मजदूर दिवस पर शहर में निकाला जुलूस, श्रमिकों ने मांगा हक
जोधपुरPublished: May 01, 2023 11:11:56 pm
- दिखाई एकता, निकाला जुलूस, निजी संस्थानों में भी हुए आयोजन


मजदूर दिवस पर शहर में निकाला जुलूस, श्रमिकों ने मांगा हक
जोधपुर. अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक), जोधपुर ऑटो रिक्शा यूनियन, जोधपुर कमठा मजदूर यूनियन, इंडियन एसो लायर, ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन, एआइएसएफ ने संयुक्त रूप से शहर के मुख्य मार्गों से जुलूस निकाला। कई सरकारी एवं निजी संस्थानों में भी इस अवसर कार्यक्रम आयोजित कर सहायक कर्मचारियों का सम्मान किया।
हक के लिए एक होना जरूरी