scriptसोलर हाइब्रिड पम्प लगा रेलवे बचाएगा 98 हजार यूनिट बिजली | Railways to save 98,000 units of electricity with solar hybrid pumps | Patrika News
जोधपुर

सोलर हाइब्रिड पम्प लगा रेलवे बचाएगा 98 हजार यूनिट बिजली

– 15 स्टेशनों पर लगा रहा सोलर हाइब्रिड पम्प

जोधपुरSep 22, 2021 / 11:13 pm

Amit Dave

सोलर हाइब्रिड पम्प लगा रेलवे बचाएगा 98 हजार यूनिट बिजली

सोलर हाइब्रिड पम्प लगा रेलवे बचाएगा 98 हजार यूनिट बिजली

जोधपुर।
रेलवे शून्य कार्बन उत्सर्जन लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा दे रहा है। जोधपुर रेल मण्डल की ओर से ऊर्जा जरुरतों को पूरा करने के लिए सोलर हाइब्रिड पम्प से बिजली उत्पादित की जा रही है। मण्डल के विद्युत विभाग की ओर से 15 स्टेशनों पर 5 हॉर्स पावर क्षमता के सोलर हाइब्रिड पम्प लगाए जा रहे हैं। इन स्थानों पर सोलर हाइब्रिड पेनल्स से प्रतिवर्ष 98550 यूनिट्स बिजली उत्पादित की जा सकेगी व प्रतिवर्ष करीब 8.37 लाख रुपए रेलवे आय की बचत होगी। इनके अलावा नवीनीकृत ऊर्जा उत्पादन के लिए रूफ टॉप सोलर प्लांट्स लगाए गए है, जिनसे प्रतिवर्ष करीब 23.32 लाख यूनिट्स बिजली उत्पादित होती है व 1.12 करोड़ रुपए रेलवे आय की बचत हो रही है। मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पाण्डेय के अनुसार अक्षय ऊर्जा के उपयोग बढ़ावा देने ग्लोबल वार्मिंग तथा जलवायु परिवर्तन के खिलाफ राष्ट्र विकास में सहभागिता निभाने के क्रम में ये सोलर हाइब्रिड पम्प लगाए जा रहे है।

यहां लग रहे सोलर हाइब्रिड पम्प
रेलवे प्रवक्ता गोपाल शर्मा के अनुसार, मण्डल रेलवे अस्पताल, भगत की कोठी रेलवे स्टेशन, भगत की कोठी कॉलोनी, पीपाड़ रोड स्टेशन, जैसलमेर पॉवर हाउस, रामदेवरा, पोकरण, फ लोदी, मथानिया व राईकाबाग स्टेशन पर 5.2 किलो वॉट पॉवर क्षमता के सोलर हाइब्रिड पम्प लगाये जा चुके है व अन्य 5 स्थानों पर कार्य प्रगति पर है।

Home / Jodhpur / सोलर हाइब्रिड पम्प लगा रेलवे बचाएगा 98 हजार यूनिट बिजली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो